24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 04:37 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: जदयू की बैठक में कई अहम प्रस्ताव हुए पास, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति

Advertisement

Bihar Breaking News LIVE: बेगूसराय में बदमाशों ने सरपंच के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान गोली लगने से सरपंच के एक बेटे की मौत हो गयी. दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल है. बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

RJD विधायक अनिल सहनी को LTC घोटाले में सजा

एलटीसी घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और मौजूदा आरजेडी विधायक अनिल कुमार सहनी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोनों को देश छोड़ने पर भी रोक लगाई है.

जदयू की बैठक में कई अहम प्रस्ताव हुए पास 

जदयू की राज्य कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शनिवार को पटना स्थित राज्य मुख्यालय में हुई. बैठक में 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों पर रोकने को लेकर मंथन किया गया.

जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोले नीतीश कुमार 

जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को सचेत किया है. उन्होंने कहा कि अगले दो साल तक सचेत रहने की जरूरत है.

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना

मणिपुर में JDU को तोड़ने के मामले को लकेर सीएम नीतीश कुमार ने कहा 'यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं', एक नए ढंग का काम किया जा रहा है, 'यह संवैधानिक काम है क्या, '2024 में जनता सब बताने का काम करेगी'

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बिहार के दर्जनभर जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सीमांचल के सभी जिलों में झमाझम बारिश हुई. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भी अलर्ट जारी है. सीवान, गोपालगंज, मुंगेर, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, जुमई में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

समस्तीपुर में अपराधियों ने मारी गोली

समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मेकेनिक को अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि बाइक सबार अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गये. घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यह घटना हसनपुर थाना के बाढ़ शिवतर गाछी की है.

हथियार तस्कर ललन यादव समेत 3 गिरफ्तार

खगड़िया से बड़ी खबर सामने आ रही है. हथियार तस्कर ललन यादव समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 4 देशी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है. STF की टीम ने यह कार्रवाई की है.

सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को जाएंगे दिल्ली

पटना. सीएम नीतीश कुमार पांच सितंबर को दिल्ली जाएंगे. पांच से 7 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे. विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास करेंगे.

औरंगाबाद  में सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में छुट्टी में आए एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई .मृतक 40 वर्षीय राजू कुमार उर्फ विजय सिंह जमुआंवा गांव का निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि वह छुट्टी में घर आए हुए थे.शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उन्हें गोली मार दिया गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर बोला हमला

उपेंद्र कुशवाहा ने मणिपुर में जदयू के विधायक तोड़े जाने वाले मामले को लेकर भाजपा पर हमला किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमलोग पहले से ये कहते आ रहे हैं कि भाजपा जदयू को बर्बाद करने की लगातार कोशिश कर रही है. जब हम एनडीए में एकसाथ थे तब ही ये महसूस करने लगे थे. और आज मणिपुर की घटना के बाद ये साबित हो चुका है.

पटना जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना में जदयू के राज्य कार्यकारणी की बैठक आज होगी. बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारी पहुंच गये है. सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी कार्यालय पहुंच गये है. कई पार्टी नेताओं का आना जारी है.

बेतिया में जिला पार्षद पर हमला, रेफर

बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 14 के जिला पर्षद सदस्य लालबाबू चौधरी पर बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने बंदूक के कुंदा से उनकी की पिटाई. उपस्थित ग्रामीणों ने घटना को देख अपराधियों को पकड़ने की कोशिश किये, जिसमें ग्रामीणों को आते देख तीनों अपराधी फरार हो गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल जिला पार्षद को स्थानीय योगापट्टी सीएचसी ले गए जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उनके प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया.

साहब, इसका पीना छुड़ा दीजिए

पटना में एक मां ने अपने शराबी नाबालिग बेटे के पैरों को लोहे की जंजीर से बांध दिया. इसके बाद उसे ठेले पर लाद पाटलिपुत्र थाना पहुंची. कहा- साहब, इसका पीना छुड़ा दीजिए...यह गलत संगत में फंस गया है. रोज शराब पीता है और असामाजिक तत्वों के साथ घूमता है. नाबालिग के पैर जंजीर में बंधा देख पुलिस आग-बबूला हो गयी. पुलिस ने महिला को फटकार लगाते हुए तुरंत जंजीर खोलने को कहा. इसके बाद उसे समझाया. मां रोते हुए बोल रही थी कि मेरा एक और बेटा असामाजिक तत्वों के जाल में फंस गया है. डांट-फटकार व पिटाई की, पर नहीं सुधर रहा.

हाइकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने से किया इन्कार

पटना. हाइकोर्ट ने राज्य में होने जा रहे नगर निकायों के चुनाव पर रोक लगाने से साफ इन्कार करते हुए राज्य सरकार तथा राज्य चुनाव आयोग से 29 सितंबर तक स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब तलब किया है. शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल तथा न्यायमर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने सुनील कुमार की ओर से दायर लोकहित याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.

शेखपुरा में असमाजिक तत्वों ने किया पुलिस पर हमला

शेखपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला किया है. जिसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये है. वहीं, दो की स्थिति गंभीर है. दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस गणेश मूर्ति विसर्जन में हंगामा रोकने गई थी. यह घटना सदर थाना के सरीबीघा की है.

बड़े भाई के सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा कांस्टेबल निलंबित

पटना पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार द्वारा बड़े भाई के सर्टिफिकेट पर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आया है. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने उसे निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के साथ ही बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. दीपक मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला है. वह वर्ष 2011 में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुआ था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें