19.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 11:57 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : जीआरपी की सूझबूझ से चक्रधरपुर में 13 साल की भटकी बच्ची परिजनों को मिली

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

जीआरपी की सूझबूझ से 13 साल की भटकी बच्ची परिजनों को मिली

चक्रधरपुर (रवि) : जीआरपी पुलिस की सूझबूझ से 13 साल की एक बच्ची गलत हाथों में जाने से बच गयी. दरअसल 13 साल की एक बच्ची चक्रधरपुर स्टेशन में भटक गयी थी. इस बच्ची को स्टेशन के कुछ लोगों ने बीते शनिवार को जीआरपी के हवाले किया था. जिसके बाद जीआरपी ने बच्ची को उसके घर तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा नेटवर्क लगा दिया. फलस्वरूप बच्ची के माता-पिता से संपर्क साधा और उसके घरवाले जीआरपी थाना आकर उसे अपने साथ घर ले गए.

जमशेदपुर के यूनाइटेड क्लब कर्मियों को मिलेगा 20% बोनस

जमशेदपुर के यूनाइटेड क्लब के कर्मचारियों को इस बार 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शनिवार की रात होटल प्रबंधन और यूनाइटेड क्लब एंड कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 52,944 और न्यूनतम 29,304 रुपये बोनस मिलेंगे. बोनस का भुगतान 25 सितंबर या उससे पहले कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दिया गया. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष चाणक्य चौधरी और होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, गोपाल कुमार गोपाल मान पियूष गुप्ता यूके सिंह विनीत रंजन त्रिपाठी मुकेश अग्रवाल कुमार गोपाल नवीन चंद्र झा कानू अग्रवाल कृष्ण कुमार सिंह बीके डिंडा ददन सिंह गुरुदेव नंद इकराम खान मेघनाथ साहू दिनेश कुमार ने हस्ताक्षर किया.

मछली मारने के दौरान बच्चे की आंख में घुसी बंसी

गिरिडीह (मृणाल) : गावां स्थित पुरनी अहरा में शनिवार की दोपहर मछली मारने के दौरान बच्चे की आंख में बंसी घुस कर फंस गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले जाया गया, जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. पीड़ित तुरिया टोला निवासी सदन तुरी का दस वर्षीय पुत्र अमित कुमार है.

23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन पकड़ाए

आदित्यपुर. आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन युवाकों को गिरफ्तार किया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान मुस्लिम बस्ती में पुलिस को देखकर तीन युवक भागने लगे. जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. वजन करीब 2.040 ग्राम है. गिरफ्तार किये गए युवकों में रंजीत सिंह गोलमुरी, महेश राम रायडीह बस्ती आदित्यपुर व इसरायल अली मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर शामिल हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी राजन कुमार, मोहम्मद मकसूद अहमद, श्रवण कुमार, जितेंद्र चौहान शामिल थे.

गुड़ाबांदा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

घाटशिला (मो परवेज) : पूर्वी सिंहभूम के उड़ीसा सीमा से सटे गुड़ाबांदा प्रखंड के मुड़ाकाठी गांव निवासी माताल सोरेन के 24 वर्षीय पुत्र अंपा सोरेन की सड़क दुर्घटना में गालूडीह के पास खड़िया कॉलोनी में मौत हो गई. अंपा सोरेन जमशेदपुर में किसी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. वह पिछले दिनों घर आया था और शाम में बाइक से जमशेदपुर लौट रहा था. इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में पलटी

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : गिरिडीह से रांची जा रही शिवा बस नदी में पलट गयी है. हजारीबाग-बगोदर रोड NH-100 पर दारू के बीच शिवानी नदी में बस पलटी है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गयी है. 45 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस की पत्ती टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई. डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू कराया गया है.

टाटा ब्लू स्कोप कर्मियों को मिला बोनस

टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो गया है. समझौते के तहत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को 19.65 प्रतिशत बोनस और एक मुश्त राशि के तौर पर 2500 रुपये मिलेगा. कर्मचारियों को बोनस के तौर पर अधिकतम 70,915 न्यूनतम 30097 रुपये और औसतन 49539 रुपये बोनस मिलेगा. कंपनी में कार्यरत 108 कर्मचारियों को बोनस का पैसा मिलेगा. कर्मचारियों के बोनस मद में 5,454171 राशि बंटेगी. बोनस की राशि जल्द ही बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी.

उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने इंटरपोल की मदद के लिए दिया आवेदन

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में जांच को आगे बढ़ाने में सीबीआई यूएसए इंटरपोल की मदद लेगी. व्हाट्सऐप चैट की जांच होनी है और इसके लिए सीबीआइ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास आवेदन दिया है. फिलहाल आवेदन लंबित है. अनुमति के बाद इंटरपोल इंडिया के माध्यम से यूएसए इंटरपोल से मदद ली जायेगी. यह जानकारी सीबीआई की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में दी गयी है.

सुरेंद्र झा समेत चार पर नहीं चलेगा मुकदमा

तोपचांची के पूर्व थानेदार उमेश कच्छप मौत मामले में दायर शिकायतवाद अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. उमेश की भाभी नंदी कच्छप ने धनबाद के पूर्व एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का शिकायतवाद छह अगस्त, 2016 को दायर किया था.

खेलगांव में कार चालक ने बाइक सवार को रौंदा 

खेलगांव में लालगंज के समीप एक कार ने तीन मोटरसाइकिल सवार को रौंदा. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. एक की मौके पर ही मौत होने की सूचना है. खेलगांव थाना के पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदत से घायलों के बेहतर इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया.

आकलन परीक्षा के लिए 22 सितंबर से भरें फॉर्म

राज्य में पारा शिक्षकों की मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए पहली बार आकलन परीक्षा की प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी. इसके लिए 22 सितंबर से सात अक्टूबर तक फॉर्म भरे जायेंगे. जैक की ओर से यह परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

मेकन के 1100 से अधिक कर्मचारियों का होगा पे-रिवीजन

मेकन कर्मियों के पे-रिवीजन की स्वीकृति दे दी गयी है. इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजयासभा सांसद दीपक प्रकाश को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है. बताते चलें कि मेकन के लगभग 1100 कर्मचारियों का रे-रिवीजन साल 2017 से बाकि है. अब पे-रिवीजन की स्वीकृति मिलने के बाद से लाभ की उम्मीद जगी है. ऐसा होने से बेसिक तथा डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें