लाइव अपडेट
प्रदूषण का कहर: गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन क्लास के निर्देश
बढ़ते प्रदूषण के चलते गौतमबुद्ध नगर में 1 से 8 वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसका आदेश जारी कर दिया है. 8 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिये गये हैं. कक्षा 9 से 12वीं तक का फैसला स्कूल प्रबंधन पर छोड़ा गया है.
![Up Breaking News Live: प्रदूषण का कहर: गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन क्लास के निर्देश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/48b97dc0-7546-480d-883d-0cbe79482294/ncr_polution_online_class.jpg)
4 नवंबर को अलीगढ़ में सभी गैस एजेंसी और गौदाम रहेंगे बंद
Aligarh News: अलीगढ़ में सभी गैस एजेंसी और गौदाम कल 4 नवंबर को बंद रहेंगे, सिलेंडर भी नहीं पहुंचेंगे. अलीगढ़ की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है. अलीगढ़ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के बैठक कमलकांत तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अलीगढ़ में सभी गैस एजेंसी और गौदाम 4 नवंबर को बंद रहेंगे, किसी भी प्रकार का वितरण नहीं होगा. अलीगढ़ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने छर्रा इंडेन गैस एजेंसी मालिक निलय गुप्ता को जेल भेजने और एएस एचपी गैस मालिक आमिर पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विरोध दर्ज किया है. एसोसिएशन का आरोप है कि दोनों को झूठा फंसाया गया है.
एटीएस ने देवबंद से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
एटीएस ने अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट और जेएमबी मॉड्यूल के दो संदिग्ध आतंकियों आस मोहम्मद और मोहम्मद हारिस सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकी संगठन AQIS और JMB मॉड्यूल से जुड़े थे.
![Up Breaking News Live: प्रदूषण का कहर: गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन क्लास के निर्देश](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/6d2b71fc-af8e-48bc-b183-85d8cacbf8dc/ats_03nov.jpg)
योगी कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर
योगी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक के दौरान कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस दौरान, गृह विभाग से जुड़ा प्रस्ताव, लखनऊ के 6 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट में लाने का प्रस्ताव, वाराणसी में अब 12 थाने कमिश्नरेट से जुड़ गए हैं. इसके अलावा कानपुर के 14 ग्रामीण थाने कमिश्नरेट से जुड़े, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर के सभी थाने कमिश्नरेट से जुड़े, डाटा सेंटर नीति -2021 में संशोधन प्रस्ताव पास, उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन प्रस्ताव पास, औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति पास.
इसके अलावा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के नियंत्रणाधीन बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त निदेशालय/कार्यालयों के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त निदेशालय/कार्यालयों को समेकित करते हुए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को अधिकार एवं कर्तव्य का प्रतिनिधायन किया जाना समेत अन्य प्रस्ताव पास हुए हैं.
हजरतगंज के प्रिंस मार्केट में लगी आग
राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज के प्रिंस मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए हैं. हजरतगंज का प्रिंस मार्केट कपड़े का बड़ा मार्केट है.चौथी मंजिल में कोचिंग में पढ़ रहे कुछ बच्चों के फंसने की सूचना मिली है. फिलहाल, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
यूपी कैबिनेट की बैठक में करीब 35 प्रस्तावों को लेकर होगी चर्चा
यूपी कैबिनेट की बैठक में आज करीब 35 प्रस्तावों को लेकर चर्चा होगी. इनमें यूपी में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग का एक होगा महानिदेशक स्कूल, इसके अलावा महानिदेशक स्कूल के नियंत्रण में होंगे शिक्षा के सभी विभाग एवं निदेशालय इसके साथ ही यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन 2022 पर चर्चा होगी. इसके साथ ही अमानगढ़ बाघ संरक्षण फाउंडेशन यूपी के गठन को लेकर चर्चा, अयोध्या में उप डाकघर निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव, वाराणसी में एकीकृत मंडल स्तरीय कार्यालय निर्माण के भी प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
बस और टैंकर की टक्कर में दो सवारियों की मौत, कई घायल
आगरा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां चलते टैंकर में एक बस पीछे से जा घुसी. बस में दो दर्जन से अधिक सवारी मौजूद थी. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. इस हादसे में दो दर्जन सवारियों के घायल होने की सूचना है. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को निकाल लिया है. घटना थाना एत्मादपुर के कुबेर पुर छलेसर की के पास नेशनल हाइवे की है
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज 11 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे. राजधानी लखनऊ में आज पीबीएमएस पोर्टल के सम्बन्ध में कार्यक्रम होना है. एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम होगा.
योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यूपी कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.