लाइव अपडेट
UP में 11 IPS के तबादले, उन्नाव, मुरादाबाद, गाज़ीपुर में नए SP
![Up Breaking News Live: Up में 11 Ips के तबादले, उन्नाव, मुरादाबाद, गाज़ीपुर में नए Sp, देखें लिस्ट](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/cfe1f35b-c051-46ce-88f1-1c9801ea0366/IMG_20221111_221851.jpg)
पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 8 को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की पीईटी (Preliminary Eligibility Test) में शनिवार को सॉल्वर गैंग के आठ मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ के अनुसार अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर गैंग ने इन मुन्ना भाइयों को परीक्षा में बैठाया था.
हरिद्वार में सोमवार को विसर्जित की जाएंगी स्व. मुलायम सिंह की अस्थियां
![Up Breaking News Live: Up में 11 Ips के तबादले, उन्नाव, मुरादाबाद, गाज़ीपुर में नए Sp, देखें लिस्ट](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/b6a8a6d3-606c-44b4-acd6-fcac563c91e4/akhilesh_yadav_saifai.jpg)
स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थियां सोमवार हो हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी. रविवार शाम को चार्टड प्लेन से पूरा परिवार अस्थि विसर्जन के लिये हरिद्वार जाएगा.
लखनऊ में 12वीं उप्र डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स-2022 का उद्घाटन
![Up Breaking News Live: Up में 11 Ips के तबादले, उन्नाव, मुरादाबाद, गाज़ीपुर में नए Sp, देखें लिस्ट](https://pkwp.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/87fadbff-3198-442a-b04a-ee7a9004c88f/up_dak_ticket_pradarshani.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 12वीं उप्र डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स-2022 का उद्घाटन एवं श्री राम वन गमन पथ के विशेष आवरण व विरूपण, डिफनेटिव स्टाम्प (थीमेटिक पैक) का विमोचन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में डाक टिकटों के माध्यम से भारत की आजादी से अब तक की विकास-यात्रा देखना सुखद है.
Tweet
फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने किया सरेंडर
फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. महोबा एसपी रहते फरार हुआ था पाटीदार. पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी रख दिया था. इसके अलावा कई बार टीमें भी गठित की गईं थीं, लेकिन पाटिदार पुलिस के हाथ नहीं लगा.
यूपी में 900 से ज्यादा अवैध मदरसे
उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का सिलसिला लगातार जारी है. यूपी सरकार के आदेश पर हुए सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है. इस क्रम में राज्य के अलग-अलग इलाकों में कुल 900 से ज्यादा अवैध मदरसे (Illegal Madarsa) संचालित हो रहे हैं. इनमें से सबसे अधिक अवैध मदरसे मुरादाबाद में चलते पाए गए. इसके अलावा मुरादाबाद में कुल 175 मदरसे फर्जी पाए गए हैं.
मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया एक लाख का इनामी जफर गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान जफर नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुरादाबाद एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि, आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के भरतपुर से भाग गया था. (जहां कुछ दिन पहले यूपी पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी). भदौरिया ने बताया कि, उसके पैर में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया. आगे की जांच की जा रही है.
सीएम योगी का आज अलीगढ़ दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (15 अक्टूबर) अपने एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ (Aligarh) आ रहे हैं. सीएम योगी यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 16 अक्टूबर को एटा (Etah) दौरे पर रहेंगे. दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
PWD मंत्री जितिन प्रसाद का आज प्रयागराज दौरा
पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद का आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. वे यहां करीब 12.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.