17.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:12 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News: चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास

चाकुलिया : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड के केंदाडांगरी गांव में गुरुवार की शाम ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, केंदाडांगरी निवासी देवदत्त माइति के ट्रैक्टर पर उनके खेत से धान लोड कर लाया जा रहा था. ट्रैक्टर में चालक के साथ केंदाडांगरी निवासी राखाल मुंडा के छोटे पुत्र हाबलु मुंडा (26 वर्ष) भी बैठा था. ट्रैक्टर के अचानक ब्रेक लग जाने से हाबलु मुंडा ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा. उसके गिरते ही ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई तथा परिजनों से समझौता कर मृतक के शव को उठाकर अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया गया. इस बीच पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई. जिसके बाद चाकुलिया पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई. छानबीन के उपरांत मृतक के घर से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया.

नक्सली विनोद मुंडा की निशानदेही पर केरेडारी जंगल से राइफल बरामद

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. माओवादी संगठन का राइफल हजारीबाग पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि केरेडारी थाना कांड संख्या 140/22 को आर्म्स एक्ट एवं सीएलए एक्ट में पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी विनोद मुंडा उर्फ चंदन गांव ग्राम बुचाडीह थाना केरेडारी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एसपी मनोज रतन चोथे ने छापामारी दल का गठन किया था. गठित छापामारी दल ने केरेडारी थाना के लाजीदम जंगल में सर्च अभियान चलाया. जंगल में एक सुखवा पेड़ के नीचे काला प्लास्टिक में मिट्टी दबाकर रखा 303 बोर का राइफल और खाली लोड किया हुआ मैगजीन बरामद किया.

IPL गोलीकांड मामले में रामगढ़ की विधायक ममता देवी दोषी करार, भेजी गयीं जेल

रामगढ़ : इनलैंड पावर गोलीकांड मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी को दोषी ठहराया है. साथ ही विधायक सहित अन्य आरोपियों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया. वहीं, सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया. 12 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.

रामगढ़ की विधायक ममता देवी दोषी करार, भेजी गयीं जेल

- पिछले 20 साल से जो काम इस राज्य में नहीं हुआ, उसे वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में पूरा कर रही है : CM हेमंत

- राज्य के आदिवासी समेत सभी वर्गों ने जो सपना देखा था, उसे इस सरकार पूरा कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है : CM हेमंत

- इस सरकार ने हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है : CM हेमंत

- सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है : हेमंत सोरेन

 - सीएम ने जोहार के साथ सभा को संबोधित किया

 - हेमंत सोरेन सभा को कर रहे संबोधित

- हेमंत सोरेन की सरकार जो वादा कर रही है, उसे धरातल पर उतार रही है : मंत्री सत्यानंद भोक्ता

- मंत्री सत्यानंद भोक्ता सभा को कर रहे संबोधित

- हेमंत सोरेन के शासनकाल में राज्य का हो रहा चंहुमुखी विकास : मंत्री मिथिलेश ठाकुर

- मंत्री मिथिलेश ठाकुर सभा को कर रहे संबोधित

- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत मंच पर उपस्थिति अतिथियों को पगड़ी बांधकर किया गया सम्मानित

CM हेमंत सोरेन पहुंचे गढ़वा, कुछ देर में खतियानी जोहार यात्रा की करेंगे शुरुआत

गढ़वा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को गढ़वा पहुंच गये हैं. यहां से खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही पहले चरण में छह जिलों में यह यात्रा निकलेगी. जहां इन जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी. सीएम हेमंत के साथ मंच पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित हैं.

रामगढ़ में अपराधियों ने रोटरी दामोदर वैली के पूर्व अध्यक्ष को मारी गोली, रिम्स रेफर

रामगढ़ : बिजुलिया ओवर ब्रिज के निकट अपराधियों ने देवांशु साहा नामक व्यक्ति को गोली मारी है. गंभीर रूप से घायल देवांशु को तत्काल रिम्स रेफर किया गया है. बताया गया है कि देवांशु साहा झारखंड बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं तथा रोटरी दामोदर वैली के पूर्व अध्यक्ष हैं. साथ ही ठेकेदारी का कार्य भी करते हैं. मामला रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

गढ़वा में छात्राओं के जिंदाबाद के नारे लगवाने पर बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल

Jharkhand Breaking News: चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास
Jharkhand breaking news: चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास 1

गढ़वा : सीएम हेमंत सोरेन गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम के गढ़वा अागमन को लेकर स्कूली छात्राएं हाथ में तख्ती लिए जिंदाबाद का नारा लगा रही है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस वक्त बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करनी चाहिए, उस वक्त हाथों में तख्ती लेकर जिंदाबाद के नारे लगवाये जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि जरा दिल पर हाथ रख कर बताइए कि गढ़वा और इन बच्चियों के विकास के लिए आपने कितना काम किया है.

कुछ देर में गढ़वा पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, खतियानी जोहर यात्रा की करेंगे शुरुआत

गढ़वा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इसको लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं, सीएम के कार्यक्रम स्थल में आने के दौरान यहां की ट्रैफिक व्यवस्था डायवर्ट किया गया है. हर जगह पुलिस कर्मियों की उपस्थिति देखी जा रही है.

CM हेमंत सोरेन मां गढ़देवी की धरती से खतियानी जोहार यात्रा की कर रहे शुरुआत

Jharkhand Breaking News: चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास
Jharkhand breaking news: चाकुलिया में ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत, घटना को छिपाने का प्रयास 2

गढ़वा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मां गढ़देवी की पावन धरती, गढ़वा से आज खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान संबंधित जिलों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, लोक-कल्याणकारी योजनाओं आदि को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी होगी.

मंत्री चंपई सोरेन के करीबी की सड़क दुर्घटना में मौत

चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर स्थित सहदेव महतो चौक के समीप हाईवा की ठोकर से झामुमो नेता धर्मा मुर्मू 45 वर्ष की मौत हो गई. घटना सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतक धर्मा मुर्मू मंत्री चंपई सोरेन के करीबी थे. वे झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. धर्मा मंत्री चंपई सोरेन के प्रतिनिधि व बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष भी हैं.

साहिबगंज के डीएसपी से आज ED करेगी पूछताछ

पंकज मिश्रा को मनी लाउंड्रिंग के आरोपों से बचाने की कोशिश करनेवाले साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे से गुरुवार को पूछताछ होगी. ईडी ने समन भेज कर उन्हें आठ दिसंबर को पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था.

CM हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा आज से शुरू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानि आठ दिसंबर से जिलों के विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करने निकलेंगे. इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा नाम दिया है. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. सरकार द्वारा कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री आठ दिसंबर को गढ़वा और पलामू से इसकी शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गढ़वा जिले में तैयारी पूरी कर ली गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें