कोलकाता : टाला इलाके में बदमाशों के हाथों छेड़खानी की शिकार हो रही दो महिलाओं को बचाने के दौरान एक कांस्टेबल का बदमाशों के हमले में नाक टूट गया. पीड़ित कांस्टेबल का नाम वशिष्ठ राय है. वह उत्तर कोलकाता के टाला थाने में कार्यरत है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ बदमाश दो महिलाअों के साथ बदसलूकी व छेड़खानी कर रहे थे. इलाके में राउंड के दौरान इसपर नजर पड़ने पर वह बदमाशों के हाथों से महिलाओं को छुड़वाने वहां गये. इसपर बदमाशों ने उन्हें एक जोरदार घूसा जड़ दिया, जिससे वशिष्ठ की नाक में गंभीर चोट आयी.
आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद बदमाशों का गिरोह वहां से भागने में कामयाब हो गया, लेकिन उनमें से एक की पहचान सोमनाथ सरकार के रुप में हुई है.
इस घटना के बाद पीड़ित कांस्टेबल ने इसकी शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी है. पीड़ित महिलाओं से भी उनका बयान लिया जा रहा है.