Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
प्रधानमंत्री ने जम्मू- कश्मीर का किया दौरा, 1000 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा
Advertisement
नयी दिल्ली :प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू- कश्मीर पहुंच कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंनेबाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू- कश्मीर में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया. बाढ़ से आज जम्मू में थोड़ी राहत है. दो दिनों से हो रही […]
नयी दिल्ली :प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू- कश्मीर पहुंच कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंनेबाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू- कश्मीर में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताया. बाढ़ से आज जम्मू में थोड़ी राहत है. दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है.
Grateful to @PMOIndia for additional assistance of Rs.1000 crore and continued support @narendramodi
जम्मू और कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद मोदी ने कहा कि 50 सालों में ऐसी मुसीबत नहीं देखी. निश्चित तौर पर यह एक राष्ट्रीय आपदा है. बाढ़ से राहत के लिए हम पूरी तरह से तैयार है लोगों की सहायता की जा रही है. बाढ़ से प्रभावित पुलों का पुननिर्माण किया जायेगा ताकि जनजीवन प्रभावित ना हो. यह आपदा सिर्फ जम्मू कश्मीर की नहीं पूरे देश की है. भारत की पूरी जनता आपके साथ खड़ी है. भारत सरकार के तरफ से राहत के लिए पहले से ग्याहर सौ करोड़ रुपया मिला है इसलिए मैं अतिरक्त रुप से एक हजार करोड़ रुपये देने का फैसला लिया गया है. पीओके के लिए उन्होंने मदद की बात कही. अगर पाकिस्तान चाहे तो हम मदद के लिए तैयार है. यह मानवता का काम है भारत इसके लिए कभी पीछे नहीं रहेगा
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की तरफ भी मदद का हाथ बढ़ाया है. मोदी ने कहा कि पीओके में भी बाढ़ से तबाही हुई है. हम उनकी मदद के लिए तैयार है. मोदी ने राज्य सरकार को दिये एक हजार करोड़ की विशेष मदद का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री को धन्याद देते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ में फंसे लोग उन्हें ट्वीट करके मदद मांग रहे हैं. उमर ने बाढ़ में फंसे लोगों को उन्होंने भरोसा दिया की उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. दिल्ली से 20 बोट मंगवाये जा रहे है जो बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में मदद करेगा.
20 boats arriving from Delhi will be deployed in worst affected areas of Srinagar shortly incl Rajbagh, Shivpura, etc
प्रधानमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. गृह मंत्रालय लगातार बाढ़ की स्थितियों पर अपनी नजर रख रहा है और बचाव के लिए कई टीमें तैनात कर चुका है.
तीन बजे के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राज्य में आई भीषण बाढ में अब तक 175 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बाढ में हुई मौतों पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने का ऐलान किया था.