32.7 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 10:07 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, रेलवे का नहीं होगा निजीकरण

Advertisement

वाराणसीः रेलवे के निजीकरण की आशंका को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मजदूर संगठनों से इस क्षेत्र में विदेशी निवेश आने के बारे में चिंतित नहीं होने को कहा. उन्होंने कहा कि इसका उपयोग रेलवे के वृहद विकास के लिए किया जायेगा. मोदी ने कहा, ‘‘ यह गलत धारणा है कि रेलवे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

वाराणसीः रेलवे के निजीकरण की आशंका को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मजदूर संगठनों से इस क्षेत्र में विदेशी निवेश आने के बारे में चिंतित नहीं होने को कहा. उन्होंने कहा कि इसका उपयोग रेलवे के वृहद विकास के लिए किया जायेगा.

मोदी ने कहा, ‘‘ यह गलत धारणा है कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम रेलवे का निजीकरण नहीं कर रहे हैं. हम इस दिशा में नहीं जा सकते. आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. यह न तो हमारी इच्छा है और न ही हमारी सोच है.’’ प्रधानमंत्री इस संबंध में रेल मजदूर संगठनों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे थे. मजदूर संगठनों ने रेलवे में एफडीआई आमंत्रित किये जाने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी.

5.20 PM

प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को विशेष विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

4.05 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के निजीकरण की संभावना को खारिज किया. उन्होंने कहा कि कब तक गरीब की तिजोरी का पैसा रेलवे के विकास में लगता रहेगा. अब हम धनाढ्य लोगों का पैसा रेलवे के विकास में लगाएंगे. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का पैसा रेलवे के विकास में लगाएंगे. विदेशी निवेश के जरिए रेलवे का विकास करेंगे.

3.05 PM

प्रधानमंत्रीने एसी पैसेंजर रेल इंजन का लोकार्पण भी किया. यह इंजन 4500 अश्वशक्ति का है. इसकी खासियत है कि इस इंजन का कोहरे में भी आसानी से परिचालन हो सकेगा. प्रधानमंत्री इंजन में ड्राइवर सीट पर बैठे.

2. 35 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोडी देर से से बीएचयू पहुंचने पर लोगों से क्षमा मांगी. मोदी ने कहा, मौसम की गडबडी की वजह से मेरा जहाज देर से उड़ान भर सका. आप सभी को मेरा इंतजार करना पड़ा इसका हमें खेद है.

2.20 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस की विरासत बचाने के लिए स्कूलों को आगे आने का आह्वान किया. पर्यटक तो अपने आप आएंगे लेकिन उन्हें यहां रोकने का इंतजाम हमें ही करना है. मोदी ने बीएचयू में आगे कहा, भारत के नवजागरण में साहित्यकार, कलाकार अपनी बेहतर भूमिका निभाएं और माहौल बनाएं. उनहोंने लोगों को जागरुक करने के लिए सामाजिक मुद्दों स्वच्छता, बेटी बचाओ, कुपोषण आदि पर नाटक, मंचन आदि का प्रस्तुति करने का आह्वान किया.

02. 10

प्रधानमंत्री मोदी ने कुशल शिक्षक तैयार करने का मिशन पेश किया ताकि देश और विदेशों में शिक्षकों की बढती मांग को पूरा किया जा सके.प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में कहा कि दुनिया काफी उम्मीदों के साथ भारत की ओर देख रही है. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान’’ को आगे बढाने और उसके पुराने वैभव को बहाल करने में सहयोग के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया.

01. 30 PM

बीएचयू के स्‍वतंत्रता भवम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. वहां भी मोदी ने मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया. मोदी के स्‍वागत में छात्राओं की ओर से सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

01. 16 PM

प्रधानमंत्री ने जिन नौ लोगों/संस्‍थाओं को नाॅमिनेट किया उनमें नागालैंड के राज्‍यपाल पद्मनाभ आचार्य, डा. किरण बेदी, नृत्‍यांगणा सोनल मानसिंह, कॉमेडियन कपिल शर्मा, क्रिकेटर सौरव गांगुली, ईटीवी के पूरे ग्रुप और उसके रामोजी राव, इंडिया टीवी ग्रुप के अरूण पुरी आश्रैउ नकी पूरी टीम तथा मुंबई के डब्‍बावाले शामिल हैं.

01. 15 PM

पीएम ने काशी की स्‍वच्‍छ भारत अभियान के लिए फिर से नौ लोगों को नामिनेट किया है. प्रधानमंत्री ने कहा किस्वच्छता अभियान को देश के सभी वर्गों ने सराहा है, उसे अपनाया है.

01. 09 PM

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनता और संगठन के प्रयास से मिट्टी के नीचे दबा घाट सामने आया. स्‍थानीय लोगों और सामाजिक संस्‍थाओं का यह प्रयास सराहनीय है.

12. 58 PM

प्रधानमंत्री मोदी पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देने के बाद पैदल ही अस्‍सी घाट पहुंचे. अस्‍सी घाट पर मोदी के स्‍वागत की पूरी तैयारी की गयी है. उनके लिण्‍ मंच भी तैयार किया गया है. पीएम सफाई का जायजा लेने अस्‍सी घाट पहुंचे हैं. पिछली बार मोदी ने अस्‍सी घाट को अपने हाथों से साफ किया था.

12. 55 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचते ही सबसे पहले लंका स्थित बीएचयू परिसर में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्‍हें श्रद्घां‍जलि दी.

वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. यहां से संसद चुने जाने के बाद यह दूसरी बार है जब वे इस क्षेत्र का दौरा करेंगे. इससे पहले वे नवंबर के महीने में यहां आये थे और खुद फावड़ा उठाकर अस्सी घाट की सफाई की थी. आज वे इस घाट जायजा लेंगे. य‍हां वे गंगा पूजन भी करेंगे.

काशी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले लंका गये और बीएचयू के गेट पर उसके संस्‍थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिन है साथ ही मालवीय जी का भी जन्‍मदिन आज ही के दिन है.

इस दिन को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है. प्रधानमंत्री वाराणसी में सुशासन दिवस कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लेंगे. कल बुधवार को राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्‍न’ देने का ऐलान किया है. मोदी आज अपने संबोधन में इसका भी जिक्र कर सकते हैं.

सरकार 26 जनवरी 2015 को अटल बिहारी वाजपेयी और मालवीय को ‘भारत रत्‍न’ देने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री आज सुबह 10.40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से बीएचयू जायेंगे. वहं कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के बाद पीएम अस्‍सी घाट और डीरेका में भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाम 5.40 बजे प्रधानमंत्री पुन: दिल्‍ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं. सेना के जवान आकाश मार्ग में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. साथ ही गंगा में भी पीएसी व जल पुलिस निगरानी करेगी. प्रधानमंत्री जब नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, उस दौरान उनके आसपास चार स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा.

पहला घेरा प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था संभालने वाली एसपीजी का होगा तो दूसरा घेरा अद्र्धसैनिक बलों के उन कमांडो का होगा जिन्होंने आतंकियों से निबटने को ट्रेनिंग ली है. तीसरे घेरे को पीएसी और अद्र्धसैनिक बलों के जवान संभालेंगे तो चौथा घेरा स्थानीय पुलिस अधिकारियों का होगा.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर लंका, बीएचयू तक कदम-कदम पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिन मार्गों से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरेगा, वहां की ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों व दूरबीन से लैस निशानेबाज पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. सड़कों पर तैनात जवानों को सख्त हिदायत दी गयी है कि प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने से आधे घंटे पहले किसी को भी सड़क मार्ग पर आने न दें.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels