लॉस एंजिलिस : जानीमानी गायिका केटी पेरी नेशनल फुटबॉल लीग की वार्षिक चैंपियनशिप सुपर बॉल में प्रदर्शन को लेकर उत्साहित तो हैं, लेकिन थोडा नर्वस भी महसूस कर रही हैं. उनका कहना है कि इस प्रदर्शन को लेकर थोड़ा नर्वस हूं क्यों कि ये मेरे लिएसपने जैसा है.’
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, अमेरिका की 30 वर्षीया गायिका बताती हैं कि एक फरवरी को आयोजित होने जा रही सुपर बॉल में प्रदर्शन करना एक सपने के सच होने जैसा है.
एक साक्षात्कार के दौरान केटी ने बताया कि,’ वास्तव में यह मेरे सपने के सच होने जैसा है. मुझे ज्यादा घबराहट तो नहीं है, लेकिन मैं उस दिन थोडा नर्वस तो जरूर महसूस करुंगी.’
आपको बता दें कि पिछले साल गायक ब्रूनो मार्स ने करीब 1.15 करोड दर्शकों के समक्ष प्रस्तुति दी थी. इस बार पेरी के साथ मंच पर प्रख्यात रॉकर लेनी क्रैविट्ज भी होंगे.