नयी दिल्ली: अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से उत्तर प्रदेश के दो नेताओं का निलंबन करने के अगले दिन आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश स्तर पर असंतुष्टों पर कार्रवाई का दायरा बढाते हुए पंजाब में अपने वरिष्ठ नेताओं में एक को निलंबित कर दिया है.
पार्टी के एक प्रेस नोट में कहा गया है, ‘‘प्रो. मंजीत सिंह अपनी पार्टी विरोधी गतिविरोधी की जांच लंबित होने तक के लिए पार्टी से निलंबित कर दिए गए हैं.’’ जब इस संबंध में संपर्क किया तो सिंह ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को निकाले जाने और उन्हें अपमानित किए जाने के खिलाफ बोलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में मुझे बस मीडिया के जरिए पता चला है. ’’ पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व प्रवक्ता लोकसभा चुनाव के दौरान चयन एवं अभियान समिति के सदस्य भी थे.इस कदम की प्रदेश से पार्टी के एक अन्य नेता बलजीत सिंह ने असंवैधानिक और पार्टी के नियमों के विपरीत बताया है. बलजीत सिंह खदूर लोकसभा सीट से चुनाव लडे थे.