नयी दिल्ली : मौजूदा गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे को करीब 100 करोड रुपये का नुकसान ङोलना पडा है. आंदोलन के चलते अभी तक कोटा.मथुरा मार्ग पर 326 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने या मार्ग प्रवर्तित करने के लिए मजबूर होना पडा है.
इसके अलावा 21 मई से आईआरसीटीसी पर करीब 1.9 लाख टिकट रद्द किये गये हैं. इससे साइट पर जाने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियां उठानी पड रही हैं.
कोटा.मथुरा मार्ग पर दक्षिण एवं उत्तर तथा उत्तर एवं पश्चिम के बीच प्रमुख रेल यातायात चलता है तथा आंदोलन के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्री सेवा के अलावा आंदोलन के कारण माल गाडियों के आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव है. इसके चलते कई मालगाडियों का मार्ग बदला गया है.’’