श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को घेर लिया है. कल रात आठ बजे से मुठभेड़ जारी है. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है. सूत्रों के अनुसार आतंकी अपने एक परिचित के यहां पनाह लिये हुए है. सुरक्षा कर्मियों […]
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को घेर लिया है. कल रात आठ बजे से मुठभेड़ जारी है. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है.
सूत्रों के अनुसार आतंकी अपने एक परिचित के यहां पनाह लिये हुए है. सुरक्षा कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. गांव वालों की सुरक्षा के मद्देनजर रात में अभियान रोक दिया गया लेकिन आतंकियों की तरफ से रूक रूक कर फायरिंग होती रही.सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया है.