20.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:00 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दस साल के गठजोड़ के बाद अलग होंगे सीएनएन, टीवी 18 ब्राडकास्ट

Advertisement

नयी दिल्ली: मीडिया कंपनी टीवी 18 ब्राडकास्ट लि. और केबल न्यूज नेटवर्क इंक (सीएनएन) अगले साल जनवरी में अपना गठजोड समाप्त कर देंगे. अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन आईबीएन के लिये 10 साल पुराना ब्रांड लाइसेंसिंग समझौता अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, समझौता खत्म होने के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली: मीडिया कंपनी टीवी 18 ब्राडकास्ट लि. और केबल न्यूज नेटवर्क इंक (सीएनएन) अगले साल जनवरी में अपना गठजोड समाप्त कर देंगे. अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन आईबीएन के लिये 10 साल पुराना ब्रांड लाइसेंसिंग समझौता अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है.

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, समझौता खत्म होने के बाद दोनों कंपनी दुनिया के सबसे गतिशील, जटिल और तेजी से बढने वाले बाजारों में से एक बाजार में स्वतंत्र रुप से वृद्धि की रुपरेखा तैयार करेंगी.बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना में अंग्रेजी समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन चलाने वाली टीवी 18 ब्रॉडकास्ट ने कहा कि सीएनएन और वह सीएनएन ब्रांड और सीएनएन समाचार सामग्री के इस्तेमाल के लिये दस साल पुराने ब्रांड लाइसेंसिंग और समाचार सेवा व्यवस्था के समझौते को जनवरी 2016 में सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं.
कंपनी के अनुसार, दोनों पक्षों ने समझौते को आगे नहीं बढाने का निर्णय किया है. टीवी 18 समूह की कंपनी ग्लोबल ब्राडकास्ट न्यूज (जीबीएन) ने भारत में अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन-आईबीएन शुरू करने के लिये वर्ष 2005 में सीएनएन टर्नर इंटरनेशनल के साथ ब्रांडिंग समझौता किया था.
इसके बाद जीबीएन, आईबीएन 18ब्राडकास्ट लि. बन गयी और फिर टीवी 18 ब्राडकास्ट लि. हो गयी. इस बारे में नेटवर्क 18ग्रुप सीईओ ए पी पारिगी ने कहा, पिछले दशक में भारतीय मीडिया में काफी तेजी आयी है और यह हमारे लिये उत्साहजनक रहा है. इस दौरान जिस तरीके से ज्यादा अपेक्षा रखने वाले दर्शकों के लिये समाचारों को परोसा जाता था, उसे नया रुप देने के लिये दो मीडिया हाउस साथ आये. सीएनएन के साथ संबंधों से टीवी 18 में हमें लाभ हुआ. उन्होंने, कहा कि नेटवर्क18 के 2005 में दो चैनल थे जो बढकर 2015 में 17 हो गये. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि गठजोड समाप्त होने के बाद अंग्रेजी समाचार चैनल की ब्रांडिंग क्या होगी.
सूत्रों ने कहा कि 10 साल का गठजोड अक्तूबर में समाप्त होगा लेकिन सह-ब्रांडिंग समझौता जनवरी 2016 तक जारी रहेगा. हालांकि, दोनों कंपनियों ने अनुबंध नवीनीकरण नहीं करने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया. सीएनएन इंटरनेशनल की मुख्य परिचालन अधिकारी रानी राद ने कहा कि टीवी 18 के साथ एक दशक लंबे गठजोड़ के साथ सीएनएन आईबीएन मार्ग प्रशस्त करने वाली पहल थी. ऐसी अटकलें हैं कि सीएनएन अन्य भारतीय मीडिया हाउस जी समूह के साथ गठजोड कर सकता है. हालांकि, इस बारे में समूह से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिली.
पिछले साल मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्टरीज लि. ने नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स लि. में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी ले ली. इसमें नेटवर्क 18 की अनुषंगी टीवी 18ब्राडकास्ट लि. शामिल है. कंपनी ने यह सौदा स्वतंत्र मीडिया ट्रस्ट (आईएमटी) के जरिये 4,000 करोड रपये में किया. बंबई शेयर बाजार में आज के कारोबार में टीवी18 ब्राडकास्ट लिमिटेड का शेयर 3.46 प्रतिशत घटकर 36.30 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें