एक या दो आतंकी अभी भी फायरिंग कर रहे हैं. आतंकियों ने हवालात में बंद दो आरोपियों को भी मार डाला है. पंजाब में हालांकि 20 वर्षों के बाद इतना बडा आतंकी हमला हुआ है लेकिन देश के लिए यह आतंकी घटना नयी घटना नहीं है. इसके पहले भी आतंकियों ने भारत में कई बडे हमले किये हैं. आइए नजर डालते हैं देश में हुए दस बडे आतंकी हमलों के बारे में-
Advertisement
पढ़ें, देश में हुए अब तक के दस बड़े आतंकी हमले
Advertisement
![2015_7largeimg227_Jul_2015_162840620](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_7largeimg227_Jul_2015_162840620.jpeg)
अमृतसरः पंजाब के गुरदासपुर में आज तडके 5 : 30 बजे आतंकियों ने एक यात्री बस और थाने को निशाना बनाया जिसमें 2 पुलिसवालों सहित 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि दस घायल हैं. गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मुठभेड अब भी जारी है और अबतक एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि […]
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
अमृतसरः पंजाब के गुरदासपुर में आज तडके 5 : 30 बजे आतंकियों ने एक यात्री बस और थाने को निशाना बनाया जिसमें 2 पुलिसवालों सहित 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि दस घायल हैं. गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मुठभेड अब भी जारी है और अबतक एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि एक आतंकी को गंभीर चोट लगी है.
1. 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट: 12 मार्च 1993 को पूरे मुंबई में सीरियल ब्लास्ट किये गये. इन धमाकों के पीछे दाउद इब्राहिम और उनकी डी कंपनी का हाथ था. इस बडे आतंकी हमले में 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे.
2. 1998 कोयम्बटूर धमाका: 14 फरवरी 1998 को इस्लामिक ग्रुप अल उम्माह ने कोयम्बटूर में 11 अलग-अलग जगहों पर 12 बम धमाके किए. इसमें 60 लोग मारे गए जबकि 200 लोग घायल हुए.
3. 2001 जम्मू कश्मीर विधानसभा भवन पर हमला: 1 अक्टूबर 2001 को जैश ए मोहम्मद ने 3 आत्मघाती हमलावरों और कार बम की सहायता से जम्मू कश्मीर विधानसभा भवन पर हमला किया. इसमें 38 लोग मारे गए.
4. 2001 भारतीय संसद पर हमला: 13 दिसंबर 2001 को भारतीय लोकतंत्र पर हमला किया गया. लश्कर ए तैयबा और जैश मोहम्मद के 5 आतंकी भारत के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन परिसर में घुस गए. हालांकि समय रहते सुरक्षा बलों ने अपनी सूझ-बूझ से आतंकियों को मार गिराया और आतंकी अपने मंसूबे में नाकाम हो गए. हमले के समय संसद भवन में 100 राजनेता मौजूद थे. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी और 3 संसद भवन कर्मी मारे गए थे.
5.2002काअक्षरधाम मंदिर हमला: लश्कर और जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी मुर्तजा हाफिज यासिन और अशरफ अली मोहम्मद फारुख 24 सितंबर 2002 को दोपहर 3 बजे अक्षरधाम मंदिर में घुस गए. स्वचालित हथियारों और हैंड ग्रेनेड से उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें 31 लोग मारे गए जबकि 80 लोग घायल हो गए थे.
6.2005 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट: 29 अक्टूबर 2005 को दीवाली से ठीक 2 दिन पहले आतंकियों ने 3 बम धमाके किए. दो धमाके सरोजनी नगर और पहाड़गंज जैसे मुख्य बाजारों में हुए. तीसरा धमाका गोविंदपुरी में एक बस में हुआ. इसमें कुल 63 लोग मारे गए जबकि 210 लोग घायल हुए थे.
7. 2006 मुंबई ट्रेन धमाका: 11 जुलाई को मुंबई की लोकल ट्रेनों में अलग-अलग सात बम धमाके हुए. सभी बम फर्स्ट क्लास कोच में रखे गए थे. इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन का हाथ था. इसमें कुल 210 लोग मारे गए थे और 715 लोग जख्मी हुए थे.
8. 2008 जयपुर ब्लास्ट: 13 मई 2008 को 15 मिनट के अंदर ही अलग-अलग जगहों पर हुए नौ बम धमाकों से जयपुर दहल उठा था. इन धमाकों में कुल 63 लोग मारे गए थे जबकि 210 लोग घायल हुए थे.
9. 2008 असम में धमाके: 30 अक्टूबर 2008 को राजधानी गुवाहाटी के अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने कुल 18 धमाके किए. इन धमाकों में 81 लोग मारे गए थे जबकि 470 लोग घायल हुए.
10. 26/11 2008 मुंबई आतंकी हमला: इसी वर्ष 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने मुंबई में सीरियल ब्लास्ट किये. 10 आत्मघाती हमलावर मुंबई में हथियारों से लैस होकर घुसे. सीरियल बम धमाकों के अलावा आतंकियों ने कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की. आतंकियों ने नरीमन हाउस, होटल ताज और होटल ओबेराय को कब्जे में ले लिया था. इसमें कुल 166 लोग मारे गए थे और 293 लोग घायल हुए थे. तीन दिन तक चले इस ऑपरेशन में आतंकी कसाब पकड़ा गया था, जबकि नौ आतंकी मारे गए थे. कसाब को पिछले साल ही इसी के दोष में फांसी दे दी गयी.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition