17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:28 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

स्‍वतंत्रता दिवस संबोधन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समयसीमा के मामले में पंडित नेहरू का रिकार्ड तोड़ा

Advertisement

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में दिये गये सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण की समयसीमा का रिकार्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने आज 86 मिनट 10 सेकेण्‍ड लंबा भाषण दिया. इतने लंबे समय तक आज तक किसी पीएम ने लालकिले से भाषण नहीं दिया था. इससे पहले सर्वाधिक लंबे भाषण का […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में दिये गये सभी प्रधानमंत्रियों के भाषण की समयसीमा का रिकार्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने आज 86 मिनट 10 सेकेण्‍ड लंबा भाषण दिया. इतने लंबे समय तक आज तक किसी पीएम ने लालकिले से भाषण नहीं दिया था. इससे पहले सर्वाधिक लंबे भाषण का रिकार्ड पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है जो उन्‍होंने आजादी के दिन 15 अगस्‍त 1947 को दिया था. वह भाषण 72 मिनट लंबा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शानदार वक्तृत्व शैली के अनुरूप लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित किया. झंडोत्तोलन के बाद प्रधानमंत्री ने 86.10 मिनट लंबा बिना लिखा भाषण दिया. हालांकि बीच में वे हाथ से कभी-कभी कुछ कागज को पलटते दिखे, जो इस बात का का सूचक है कि प्रधानमंत्री के भाषण के अहम बिंदु के नोट्स उस पर लिखे होंगे. पीएम ने दूसरी बार बिना लिखा भाषण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया है.
उम्मीदों से विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार अपने भाषण में कोई बडी घोषणा नहीं की. आम तौर पर यह परंपरा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान देश के लिए अहम घोषणाएं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में अपनी सरकार के पिछले सवा साल के कामकाज की उपलब्धियों को गिनाया और भ्रष्टाचार, पारदर्शिता, गरीबी उन्मूलन, सब्सिडी छोडो अभियान व स्वच्छता अभियान जैसे अहम बिंदुओं पर अपनी बात को केंद्रित रखा.
आइए जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 90 मिनट लंबे भाषण की नौ बडी घोषणाएं और न बडी बातें क्या हैं :
1. सरकार अब खेती ही नहीं किसानों के विकास पर भी ध्यान देगी. इसलिए कृषि मंत्रालय का नया नाम कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय होगा.
2. देश के ऐसे 18500 गांव हैं, जहां बिजली के तार, खंभा नहीं पहुंचे हैं. वहां आजादी का सूरज नहीं पहुंचा है. वहां अगले एक हजार दिन में हम बिजली के तार, खंभा व बिजली पहुंचायेंगे.
3. आदिवासी व खनिज उत्पादक इलाकों के विकास के लिए हर साल 6000 करोड रुपये खर्च किये जायेंगे.
4. नये स्टार्ट अप के लिए काम किया जायेगा. न्यू स्टार्ट अप, स्टैंड अप इंडिया नाम का पीएम ने नया नारा दिया. इसके माध्यम से उद्यमिता व युवाओं के लिए व्यापार को प्रोत्साहित किया जायेगा.
5. पीएम नरेंद्र मोदी ने बैंकों को पिछले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार भी नया टास्क दिया. उन्होंने कहा कि देश में सवा लाख बैंक शाखाएं हैं. हर बैंक अपने-अपने क्षेत्र में एक आदिवासी या एक दलित को स्टॉर्टअप के लिए कर्ज दे. इससे देश में 1.25 लाख नये आदिवासी-दलित उद्यमी तैयार होंगे. प्रधानमंत्री ने ऐसी ही अपील महिलाओं के स्टॉर्टअप के लिए भी की.
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टॉर्टअप व निजी उद्यम में जो लोग अधिक से अधिक रोजगार सृजित करेंगे, उन्हें सरकार से अतिरिक्त अनुदान, राहत व सहायता दी जायेगी.
7. छोटी नौकरियां में इंटरव्यू व मनौवैज्ञानिक परीक्षा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोकने का आह्वान किया. उन्होंने राज्यों से भी यह अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पनपता है. उन्होंने कहा कि मैरिट के आधार पर ऑनलाइन नौकरियां दी जायें, इससे लडके-लडकियों को एक-जगह से दूसरी जगह भटकना भी नहीं पडेगा.
8. सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों की बहुप्रतिक्षित मांग वन रैंक, वन पेंशन की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे हमने सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. इसमें संबंधित पक्ष से अंतिम दौर की वार्ता चल रही है और जल्द हम निर्णायक स्थिति में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला तो 20-25 साल से अटका हुआ है.
9. प्रधानमंत्री ने आज देश को 2022 में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाने का संकल्प दिया. उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए देश के छह लाख गांवों के लिए काम करने का संकल्प लेना होगा.
प्रधानमंत्री के 90 मिनट के भाषण की नौ बडी बातें :
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जातिवाद व संप्रदायवाद को रोकने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारी सरलता, भाईचारा व सद्भाव बडी पूंजी है. इस पर दाग नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि एकता बिखर गयी तो सपने चूर हो जायेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जातिवाद के जहर व संप्रदायवाद के जुनून को पनपने नहीं देंगे. विकास के अमृत से इसे मिटाना है.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 15 महीने में हमारी सरकार पर एक पैसे भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उनकी यह टिप्पणी वर्तमान राजनीतिक हालात के मद्देनजर अहम है. उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आने के बाद सबसे पहले काला धन पर एसआइटी का गठन किया.
3. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार निवारण के लिए अपनी सरकार के प्रयास को एक बडी उपलब्धि के रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि जी सम्मिट में हमने इस बात को उठाया, जिसके आधार पर यह तय हुआ कि कालेधन पर सभी देश एक-दूसरे को मदद करेंगे. पीएम ने कहा कि हमने कालाधन के लिए जो कानून बनाया है, उसके बारे में हर सप्ताह हमसे कोई न कोई कहता है यह बडा कठोर है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब रोग बहुत बढ जाता है, तो जो दवाई दी जाती है, उसके साइड इफेक्ट होते हैं, लेकिन उसके अलावा विकल्प क्या है?
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 महीने में हमारी सरकार के दौरान सीबीआइ ने भ्रष्टाचार के 1800 केस दर्ज किये. पहले एक साल में 800 केस दर्ज होते थे. यह भ्रष्टाचार से लडने के प्रति हमारे संकल्प को बताता है.
5. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर गरीब की थाली में संतोषजनक खाना मिले, यह सपना लेकर हम चलें. उन्होंने कहा हमने कृषि उत्पादकता के लिए पर ड्राप, मोर क्राप का नारा दिया है. पीएम ने किसानों ने बिना नीम कोटिंग वाला यूरिया बाजार से मिलने पर उसका उपयोग नहीं करने को कहा.
6. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश को ठेकेदार चला रहे थे, लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी छोर के विकास के बिना देश आगे नहीं बढेगा. हमने पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां टेप से पिने का पानी नहीं आता है, वहां हम टेप से गैस पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पूर्वी भारत में सिंदरी, बरौनी सहित चार उर्वरक कारखानों को शुरू करने का निर्णय लिया है.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की अपील पर अबतक 20 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोडी है.
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी बीमा योजनाओं का लाभ 100 दिन में 10 करोड लोगों ने लिया है. यानी 35-40 करोड लोगों को अबतक सामाजिक सुरक्षा मिल चुकी है.
9. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शून्य बैलेंस पर अबतक 17 करोड खाता देश में खुले हैं और हमारे गरीब भाइयों ने उसमें 30 हजार करोड रुपये जमा किये हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान की सबसे ज्यादा अहमियत हमारे देश के बच्चों ने समझा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें