तकनीक जैसे-जैसे उन्नत हो रही है, उपचार के लिए उपाय भी नये-नये किये जा रहे हैं. शरीर के अंदर कई तरह की प्रक्रिया चलती रहती है. उसकी जानकारी के लिए डॉक्टरों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. अब वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक अनोखा उपाय निकाला है.
इस्नयल के वैज्ञानिकों ने ऐसे स्मार्ट पिल को तैयार किया है, जिसमें बहुत ही छोटा इमेजिंग डिवाइस लगा हुआ है. यह पूरे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाते समय ही पूरी जानकारी इकट्ठा करता है. हालांकि अभी शरीर इस डिवाइस को खुद से खत्म करने में सक्षम नहीं है.
इसे वैज्ञानिक ही शरीर से बाहर निकालते हैं. फिर भी शरीर के अंदर की स्थितियों को जानने का यह एक अच्छा उपाय है. यह रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में किया गया है. वहां इस स्मार्ट पिल का टेस्ट पेट के अंदर की विभिन्न जगहों के पीएच को मापने के लिए किया गया. इस रिसर्च में 10 लोगों को यह स्मार्ट पिल निगलने के लिए दी गयी. यह पिल दो दिनों तक पेट में रही और पेट के चार जगहों से इसकी रीडिंग मिली.
इस पहले प्रयोग में पता चला कि छोटी आंत को छोड़कर पेट के सभी जगहों पर पीएच में ज्यादा बदलाव नहीं था, जबकि छोटी आंत में काफी बदलाव देखा गया. यह प्रयोग सफल रहा है. अब भविष्य में शरीर के अंदरुनी बदलाव को इस विधि से जानने में काफी मदद मिलेगी.