21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:10 pm
21.1 C
Ranchi
Homeलाइफस्टाइलसावधान, बच्चों के मुलायम टेडी बीयर उन्हें बीमार बना रहें हैं

सावधान, बच्चों के मुलायम टेडी बीयर उन्हें बीमार बना रहें हैं

- Advertisment -

अपने बच्चे के जन्मदिन पर आपका दिया गया टेडी बीयर आपके बच्चे को बीमार बना सकता है. बच्चे टेडी बीयर को हर वक़्त साथ लिए रहतें हैं. खाने-पीने में, खेलने में, सोने में यहाँ तक की कई बच्चे टेडी बीयर को अपने साथ वाशरूम तक ले जाते हैं. अपने गंदे हाथों से टेडी को छुते हैं. कहीं भी गिरा कर वापस गोद में भर कर अपने बिस्तर में ले जाते हैं.

वैज्ञानिकों ने बच्चों की इन्ही आदतों को चलते टेडी बीयर जैसे खिलौनों पर, उनके हाईजीन होने को परखा है.

विशेषज्ञों का दावा है कि 80% फूड पॉइज़निंग का कारण टेडी बीयर होते हैं. इन बैक्टीरिया में से कुछ बैक्टीरिया मल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया होते हैं. बच्चों के बीमार होने के 75% मामलों में टेडी बीयर को धोया नहीं जाता. इस तरह से आपके बच्चे का सबसे अच्छा दोस्त माना जाने वाला टेडी बीयर ही आपके बच्चे को बीमार बना रहा होता है.

डेटॉल द्वारा किए गए शोध अनुसार, रोजाना 90% से ज्यादा बच्चे अपने टेडी बीयर को गंदे फर्श पर गिराते हैं और वापस उन्हें गले भी लगाते हैं. 50% से ज्यादा माएं बच्चों के खिलौनों के प्रति लापरवाह रहती हैं. और ठीक इसके विपरीत 50% माएं खिलौनों से होने वाली बिमारियों को लेकर बच्चों के प्रति चिंतित रहती हैं. इसके अलावा 50% टेडी बीयर खुशबूदार साबुन और अंडरगारमेंट धोने वाले लिक्विड से धोये जातें हैं जिसकी वजह से उनमें बैक्टेरिया और गन्दगी जमी रह जाती हैं.

विशेषज्ञों ने बताया कि हर पांचवे टेडी में से एक टेडी कभी धोया नहीं जाता. वहीँ बच्चों के बीमार पड़ने के बाद हर चार में से एक टेडी नहीं धोया जाता.

माइक्रोबायोलॉजिस्ट टेस्ट में यह बात सामने आई है कि 80% तक टेडी बीयर में ऐसे हानिकारक बैक्टेरिया पाए जाते हैं जो उनको पेट से सम्बंधित जटिल बीमारियां दे सकते हैं.

इसके अलावा लगभग एक चौथाई हानिकारक जीवाणुओं के होने की संभावित उपस्थिति का संकेत भी मिलता है.

स्वच्छता विशेषज्ञ डॉ लिसा कहना है, बच्चे कुछ भी उठा कर खा लेते हैं उसी तरह टेडी के साथ भी उनका यही व्यवहार उन्हें बीमार बना सकता है. इससे बचने के लिए अच्छा होगा यदि टेडी को हर बार वाशिंग मशीन में कपड़ों के धोने वाले साबुन के साथ धोना चाहिए और उनके बाद एंटीबैक्टीरियल लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए. टेडी हमेशा धूप में सुखाएं. वो धोते समय खराब न हो इसलिए उन्हें सूती कपड़े के तकिया कवर में डाल कर भी धो सकते हैं.

बच्चों में होने वाले खांसी, गले में दर्द, बुखार और इन्फेक्शन ज्यादातर टेडी बीयर और उनके प्यारे खिलौनों की वजह से ही होता है. इससे बचने के लिए बच्चों के का ख़ास ख्याल रखें और उनके प्यारे टेडी का भी.

अपने बच्चे के जन्मदिन पर आपका दिया गया टेडी बीयर आपके बच्चे को बीमार बना सकता है. बच्चे टेडी बीयर को हर वक़्त साथ लिए रहतें हैं. खाने-पीने में, खेलने में, सोने में यहाँ तक की कई बच्चे टेडी बीयर को अपने साथ वाशरूम तक ले जाते हैं. अपने गंदे हाथों से टेडी को छुते हैं. कहीं भी गिरा कर वापस गोद में भर कर अपने बिस्तर में ले जाते हैं.

वैज्ञानिकों ने बच्चों की इन्ही आदतों को चलते टेडी बीयर जैसे खिलौनों पर, उनके हाईजीन होने को परखा है.

विशेषज्ञों का दावा है कि 80% फूड पॉइज़निंग का कारण टेडी बीयर होते हैं. इन बैक्टीरिया में से कुछ बैक्टीरिया मल में पाए जाने वाले बैक्टीरिया होते हैं. बच्चों के बीमार होने के 75% मामलों में टेडी बीयर को धोया नहीं जाता. इस तरह से आपके बच्चे का सबसे अच्छा दोस्त माना जाने वाला टेडी बीयर ही आपके बच्चे को बीमार बना रहा होता है.

डेटॉल द्वारा किए गए शोध अनुसार, रोजाना 90% से ज्यादा बच्चे अपने टेडी बीयर को गंदे फर्श पर गिराते हैं और वापस उन्हें गले भी लगाते हैं. 50% से ज्यादा माएं बच्चों के खिलौनों के प्रति लापरवाह रहती हैं. और ठीक इसके विपरीत 50% माएं खिलौनों से होने वाली बिमारियों को लेकर बच्चों के प्रति चिंतित रहती हैं. इसके अलावा 50% टेडी बीयर खुशबूदार साबुन और अंडरगारमेंट धोने वाले लिक्विड से धोये जातें हैं जिसकी वजह से उनमें बैक्टेरिया और गन्दगी जमी रह जाती हैं.

विशेषज्ञों ने बताया कि हर पांचवे टेडी में से एक टेडी कभी धोया नहीं जाता. वहीँ बच्चों के बीमार पड़ने के बाद हर चार में से एक टेडी नहीं धोया जाता.

माइक्रोबायोलॉजिस्ट टेस्ट में यह बात सामने आई है कि 80% तक टेडी बीयर में ऐसे हानिकारक बैक्टेरिया पाए जाते हैं जो उनको पेट से सम्बंधित जटिल बीमारियां दे सकते हैं.

इसके अलावा लगभग एक चौथाई हानिकारक जीवाणुओं के होने की संभावित उपस्थिति का संकेत भी मिलता है.

स्वच्छता विशेषज्ञ डॉ लिसा कहना है, बच्चे कुछ भी उठा कर खा लेते हैं उसी तरह टेडी के साथ भी उनका यही व्यवहार उन्हें बीमार बना सकता है. इससे बचने के लिए अच्छा होगा यदि टेडी को हर बार वाशिंग मशीन में कपड़ों के धोने वाले साबुन के साथ धोना चाहिए और उनके बाद एंटीबैक्टीरियल लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए. टेडी हमेशा धूप में सुखाएं. वो धोते समय खराब न हो इसलिए उन्हें सूती कपड़े के तकिया कवर में डाल कर भी धो सकते हैं.

बच्चों में होने वाले खांसी, गले में दर्द, बुखार और इन्फेक्शन ज्यादातर टेडी बीयर और उनके प्यारे खिलौनों की वजह से ही होता है. इससे बचने के लिए बच्चों के का ख़ास ख्याल रखें और उनके प्यारे टेडी का भी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें