श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में आज एक संदिग्ध आतंकवादी का शव बरामद किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की मौत संभवत: ठंड के कारण हुयी है. हाल ही में घाटी में उंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ था। उन्होंने बताया कि पीडित की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि एक तलाशी अभियान के दौरान जंगलों से संदिग्ध आतंकवादी का शव के साथ एक एके राइफल और कुछ विस्फोटकों के साथ बरामद किये गये. राष्ट्रीय राइफल और पुलिस ने कल क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरु किया था.