नयी दिल्ली : नेपाल के नये संविधान के खिलाफ नयी दिल्ली में स्थित नेपाल दुतावास पर यूनाईटेड मधेसी ऑफ नेपाल के कार्यकर्ताओं ने पर्दशन किया. एसोसियेशन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर दूतावास के बाहर मार्च भी किया. यह लोग नेपाल के नये संविधान का विरोध कर रहे थे.
गौरतलब हो कि इससे पहले भारतीय मूल के मधेसी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं भी मिल चुके हैं.कुछ ही दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से नेपाल के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा मिल चुके हैं. दोनों नेता पिछले दिनों अपने निजी दौरे पर भारत आए थे.