‘बिग बॉस 9’ के विजेता प्रिंस नरुला अपनी जीत से बेहद खुश हैं. उन्होंने शुरु से ही शो में अपनी लोकप्रियता बनाई रखी. वे घर में ‘टास्क किंग’ के भी नाम से फेमस हुए क्योंकि किसी भी टास्क को वे बेहतरीन तरीके से निभाते थे. शुरु से ही उन्होंने बाकी प्रतिभागियों पर अपना दबदबा बनाये रखा. जीतने के बाद प्रिंस ने अपने सभी फैंस का धन्यवाद किया जिन्होंने वोट कर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…
1. प्रिंस का असली नाम ब्रवीन नरुला है. उनका जन्म 24 नवंबर 1990 को चंडीगढ़ (पंजाब) में हुआ था.
2. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चंड़ीगढ़ से मॉडलिंग करने के तौर पर की थी.
3. प्रिंस ने ‘मिस्टर पंजाब 2014’ कंटेस्ट में हिस्सा लिया था जिसमें वे सेकंड रनरअप रहे थे. इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी और उन्होंने रियेलिटी शो की ओर रुख किया.
4. पिछले साल (2015) में प्रिंस ने एमटीवी रोडीज में हिस्सा लिया. अपनी दमदार परफॉरर्मेंस के कारण वे इसके विजेता बनें और उन्हें पांच लाख रुपये और एक बाइक इनाम में मिली.
5. इसके बाद उन्होंने एमटीवी स्पिट्सविला में हिस्सा लिया. अपने दम पर उन्होंने फिर एकबार जीत का डंका बजाया और विनर बनें. इसके बाद उन्हें ‘बिग बॉस’ सीजन 9 के लिए ऑफर आया.
6. ‘बिग बॉस’ में भी उन्होंने शुरु से ही शानदार प्रदर्शन किया और इस खिताब को भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने मंदाना करीमी, रोशेल राव और ऋषभ सिन्हा जैसे दमदार कंटेस्टेंट को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया.
7. प्रिंस अंदर से बेहद इमोशनल इंसान हैं. बिग बॉस में जब उनकी बहन मिलने आई थी तो उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. वे शो की प्रतिभागी और उनकी मुंहबोली बहन किश्वर को याद कर भी कई बार इमोशनल हुए.
8. प्रिंस अपने गुस्से के कारण भी जाते हैं. वे कई बार बिग बॉस में टास्क के दौरान उग्र होते नजर आये थे. वहीं प्रिंस का कहना है कि वो टास्क को एक टास्क की तरह खेलते हैं और ऐसे में उग्र होना स्वाभाविक है.
9. प्रिंस रियेलिटी शो जीतने के कारण ‘टास्क किंग’ के नाम से भी जाने जाते हैं. वे टास्क को बखूबी निभाते हैं. वे घर में टास्क को पूरा करने के लिए कई दिनों तक भूखे भी रहे थे.
10. प्रिंस अब फिल्मों में काम करने की इच्छा रखते हैं. किसी अच्छे प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं.