16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:04 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Parliament : कौन अच्छा हिंदू है, इसका प्रमाण पत्र सरकार दे रही है : येचुरी

Advertisement

3.15 PM : सीताराम येचुरी के इस बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली बहस में कूदे और उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि वह पूरी तरह सही है और उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य प्रमाणिक हैं. मंत्री ईरानी ने भी सीताराम येचुरी के बयानों से अपनी मतभिन्नता प्रस्तुत की. 3.10PM: […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

3.15 PM : सीताराम येचुरी के इस बयान पर वित्तमंत्री अरुण जेटली बहस में कूदे और उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि वह पूरी तरह सही है और उनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य प्रमाणिक हैं. मंत्री ईरानी ने भी सीताराम येचुरी के बयानों से अपनी मतभिन्नता प्रस्तुत की.

3.10PM: माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आज राज्यसभा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार देश का भगवाकरण करना चाहती है. मानव संसाधन मंत्री ने कल अपने भाषण में जो साक्ष्य प्रस्तुत किये, उनकी सत्यता प्रश्नों के घेरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि कौन अच्छा हिंदू है, इसका सर्टिफिकेट यह हमें देंगे.

3.00 PM :बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. अगर वह दलितों के पक्ष में होती तो जांच कमेटी में किसी ना किसी दलित को जरूर रखती. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आज भी मंत्री ने मेरे सवालों का सही जवाब नहीं दिया है. सरकार रोहित वेमुला की आत्महत्या के लिए दोषी लोगों को जो आरएसएस के समर्थक हैं बचाने की कोशिश कर रही है.

02 : 48 PM :रोहित वेमुला मामले में सांसद मायावती के सवाल का जवाब देते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि रोहित ने किसी भी तरह के फैलोशिप पैसा को लेने से इनकार नहीं किया था. यह कहना गलत है कि इस मामले की जांच कमेटी में कोई भी एससी सदस्य शामिल नहीं है.

02 : 35 PM :2:30 बजे के बाद दोनों सदन की कार्यवाही जारी है.राज्यसभा के उप सभापति ने कहा कि पांच लोग चिल्ला रहे हैं और अपने अन्य सांसदों की आवाज दबा रहे हैं, क्या यही लोकतंत्र है ?

01 : 30 PM :लोकसभा और राज्यसभा दोनों 2 : 30 बजे तक के लिए स्थगित.

01 : 01 PM :बीजद सांसद भर्तृहरि महताब ने लोकसभा में कहा कि युवाओं ने वर्तमान सरकार को वोट परिवर्तन के लिए दिया था लेकिन अफसोस अब वे निराशा हैं.सत्तारूढ़ दल ने बिहार में इसकी कीमत चुकाई जहां ग्रामीण इलाकों में इन्हें उपेक्षा का शि कार होना पड़ा.

12 : 11 PM :आर्थिक सर्वेक्षण में 2016-17 के दौरान विकास दर 7 से 7.75 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं.चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 3.9 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा. वित्त वर्ष 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने से मंहगाई बढने का खतरा नहीं है.

12 : 07 PM :लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश हो चुका है. आर्थिक सर्वे में विकास दर बढ़ने का अनुमान.महंगाई में इजाफा नहीं होगा. खुदरा महंगाई दर 4 से 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान.

12 : 05 PM :वित्त मंत्री अरुण जेटली थोड़ी देर में लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. पिछले 12 महीने की आर्थिक स्थिति और विभिन्न विकास कार्यक्रमों की इसमें समीक्षा रिपोर्ट होगी.

12 : 03 PM :राज्यसभा में बसपा सांसद मायावती ने दलित स्कॉलर रोहित वेमुला मुद्दे पर जवाब मांगा और कहा कि पहले जवाब चाहिए फिर बिल चाहिए. मायावती की मांग पर सीताराम येचुरी ने कहा कि बहनजी के साथ हमें भी जवाब चाहिए. जब तक हमें जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक बिल पास नहीं होगा.

11 : 49 AM :लोकसभा में सियाचीन का मामला उठने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमने सेनासे रिपोर्ट मंगवाई है. मैं यह आशा दिलाता हूं कि जो भी जवान कठिनाई भरे क्षेत्र में भारत की रक्षा के लिए खड़ा है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.यदि हम सियाचीन जैसे जगहों से सेना को हटा देंगे तो हमारे शत्रु वहां हावी हो जायेंगे. हमें वहां की सुरक्षा करने के लिए शहादत देनी होगी. हम जानते हैं कि हमने सियाचीन की सुरक्षा के लिए शहादत दी है लेकिन हमें वहां देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहने की जरुरत है. मैं उन जवानों को सलाम करता हूं.

11 : 37 AM :जदयू सांसद केसी त्यागी ने सियाचीन का मामला उठाया और कहा कि वहां हनुमंतथप्पा सहित 10 लोग शहीद हो गए. भारत और पाकिस्तान को मिलकर वहां सैनिक की मौजूदगी का सवाल उठाना चाहिए. सभी वार्ताओं के बीच इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि सियाचीन से दोनों देश सैनिकों को हटाए ताकि हमारे जवानों की शहादत न हो.

11 : 31 AM :कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी फ्रीडम मोबाइल का मामला सदन में उठाते हुए कहा कि 251 रुपये में मोबाइल बेचा जा रहा है जिसमें सरकार का हाथ है और सरकार बड़े घोटाले करने की तैयारी में है. अबतक करीब 6 करोड़ कर बुकिंग हो चुकी है. इसलिए मैं चाहता हूं कि सदन सरकार को निर्देश दे.

11 : 24 AM :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कल मैने सदन में जानकारी दी कि फ्रीडम ऑफ स्पीच क्या है जो भी मैने कहा वह सरकारी दस्तावेज नहीं है. यह जेएसयू शिक्षा संस्थान का सत्य है. मैं भी एक हिंदू हूं. इस कृत्य से मुझे भी ठेस लगी है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इसके लिए ईरानी को माफी मांगनी चाहिए.भाजपा सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब सदन में केवल चर्चा होगी, जनता के हित की बात नहीं होगी यहां.इस बीच राज्यसभा के सभापति ने कहा है कि दुर्गा पर पढ़ी गई आपत्तिजनक बातें सदन के रिकार्ड से हटेंगी.

11 : 13 AM : कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि हमारे देश में सभी धर्म के लोग रहे हैं. कल इस सदन में दुर्गा मां के बारे में अपमानजनक बात कही गई जिसने भी यह बात कही उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मंत्री स्मृति ईरानी ने हिंदुओं का अपमान किया है.आनंद शर्मा के जवाब में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत मां का अपमान नहीं होना चाहिए और न दुर्गा मां का अपमान होना चाहिए.जदयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि मेरा यह कहना है कि हिंदू हो या मुस्लमान किसी के भी धर्म गुरु के बारे में कुछ कहा जाना निंदनीय है. संबंधित मंत्री को फौरन माफी मांगनी चाहिए.


10 : 57 AM :पी चिदंबरम के द्वारा अफजल गुरु पर दिए गए बयान पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नोटिस दिया.

10 : 50 AM :रबर पर आयात शुल्क में वृद्धि को लेकर केरल के लेफ्ट पार्टी के सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कर रहे हैं प्रदर्शन.

10 : 00 AM:सदन में रोहित वेमुला पर बहस के स्मृति ईरानी के जवाब पर गुरुवार को संसद में जोरदार हंगामा हुआ. आपको बता दें कि स्मृति‍ ईरानी ने कल कहा है कि दुर्गा पूजा पर जेएनयू में महिषासुर की पूजा गई जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. स्मृति ईरानी के इस बयान की गूंज आज भी संसद में सुनाई पड़ सकती है. कांग्रेस ने आज सदन ठप करने का फैसला लिया है.

स्मृति ईरानी के बयान का कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने विरोध किया है. कांग्रेस ने दो टूक शब्दों में स्मृति ईरानी से माफी मांगने की बात कही है. गुरुवार को राज्यसभा में जेएनयू और पटियाला हाउस कोर्ट मारपीट के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जवाब के वक्त कांग्रेस और वाम दल वॉक आउट कर दिया.

वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में महिषासुर शहादत दिवस मनाए जाने के विवाद के बीच आज टेलीग्राफ अखबार ने खुलासा किया है कि अक्टूबर 2013 में हुए उस कार्यक्रम में भाजपा सांसद उदित राज भी मौजूद थे. खुद उदित राज ने यह बात स्वीकार की है. कार्यक्रम की तस्वीर सामने आने के बाद उदित राज ने अखबार से कहा कि हां मैंने उस कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन क्योंकि मुझे लगता है कि देश से जातिगत भेदभाव मिटना चाहिए. हालांकि जेएनयू में यह मेरा अकेला कार्यक्रम नहीं था. मैं कई सेमिनार में हिस्सा ले चुका हूं.उदित राज ने कहा कि उस वक्त मैं भाजपा में नहीं था.

बुधवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर हमला करने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को फिर मोर्चा संभाला और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी पर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने जेएनयू मामले का जिक्र करते हुए वहां मनाए जा रहे महिषासुर दिवस का उल्लेख किया और कहा कि मां दुर्गा और महिषासुर के विषय में जेएनयू परिसर में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए. जब स्मृति ईरानी ने इन पर्चो पर लिखे शब्दों को पढ़ा तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामें के बाद गुरुवार को कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के इस बयान पर माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ये गलत परंपरा चल पड़ी है. अगर मंत्री माफी नहीं मांगतीं हैं तो इसका असर सदन की कार्यवाही पर पड़ेगा.

गौरतलब है कि राज्यसभा में बुधवार को भी दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दे और जेएनयू प्रकरण को लेकर काफी हंगामा हुआ. रोहित की आत्‍महत्‍या मामले को लेकर बसपा नेताओं ने जमकर संसद में हंगामा किया और संबंधित केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की. इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती और स्मृति ईरानी के बीच जमकर नोक-झोक हुई. ईरानी ने कहा कि अगर मेरा जवाब संतोषप्रद नहीं रहा तो ‘‘वह अपना सिर कलम कर चरणों में रख देंगी.’ मायावती ने आरोप लगाया कि रोहित की आत्महत्या के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री कथित तौर पर जिम्मेदार हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें