मुंबई: प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों से ‘उचित’ रिटर्न का अनुमान लगाते हुए कहा है कि देश का शेयर बाजार ‘दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार’ के शुरुआती चरण में है. वे यहां इंडियन मर्चेंट्स चैंबर (आईएमसी) के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. आईएमसी के बयान के अनुसार झुनझुनवाला ने कहा,‘ भारतीय इक्विटी बाजार के […]
मुंबई: प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों से ‘उचित’ रिटर्न का अनुमान लगाते हुए कहा है कि देश का शेयर बाजार ‘दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार’ के शुरुआती चरण में है. वे यहां इंडियन मर्चेंट्स चैंबर (आईएमसी) के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
आईएमसी के बयान के अनुसार झुनझुनवाला ने कहा,‘ भारतीय इक्विटी बाजार के भविष्य को लेकर निश्चित रुप से कोई संदेह नहीं है और अगर आय बढी तो बाजार भी उठेगा.’ उन्होंने कहा,‘ हम दीर्घकालिक तेजी वाले बाजार के शुरुआती चरण में हैं, बाजार में पैसा लगाओ और उचित रिटर्न की अपेक्षा करो. ‘
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में दहाई अंक की वृद्धि दर का भी अनुमान लगाया. गौरतलब है कि दुनिया भर के बाजार में स्लोडाउन का खतरा मंडरा रहा है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है. कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले दस -बीस सालों तक भारतीय अर्थव्यव्स्था में तेजी रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.