भुवनेश्वर : भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा’ (एक्यूआईएस) के गुर्गे मोहम्मद अब्दुर रहमान ने 1999 के कंधार विमान अपहरण और 2002 के कोलकाता के अमेरिकन सेंटर में विस्फोट मामले से जुडे आतंकवादियों के साथ अपने रिश्ते होने की बात कबूल की है.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
रहमान ने कबूला कंधार विमान से जुड़े आतंकवादियों के साथ अपने रिश्ते होने की बात
Advertisement

भुवनेश्वर : भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा’ (एक्यूआईएस) के गुर्गे मोहम्मद अब्दुर रहमान ने 1999 के कंधार विमान अपहरण और 2002 के कोलकाता के अमेरिकन सेंटर में विस्फोट मामले से जुडे आतंकवादियों के साथ अपने रिश्ते होने की बात कबूल की है. ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने आज […]

ऑडियो सुनें
ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने आज बताया कि रहमान ने कटक में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शरण दी थी. यह आतंकवादी पाकिस्तान आधारित हरकत-उल-मुजाहिदीन समूह का था जो काठमांडो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उडान संख्या आईसी-184 का अपहरण कर उसे कंधार ले गया था.अपहर्ताओं ने विमान पर सवार यात्रियों को छोडने के लिए जेल में बंद अजहर मसूद की रिहाई की मांग की थी.
एसटीएफ रहमान से पूछताछ कर रहा है. एसटीएफ के अधिकारी ने उसके हवाले से बताया, ‘‘चूंकि आतंकवादियों में से एक विमान अपहरण में रहमान के नजदीक था, उसे वह कटक लाया और वहां उसे एक खुफिया स्थल पर रखा.’ ओडिशा पुलिस रहमान को 10 दिन की हिरासत पर लाई है.
वह शुरु में आतंकवादी संगठनों के साथ अपने रिश्ते कबूल करने से इनकार करता रहा, लेकिन जैसे ही एनआईए और आईबी की तरफ से इकट्ठा सबूत उसके सामने पेश किए गए, उसने मुंह खोल दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस रहमान के बयान के पीछे की सच्चाई की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन जगहों की तस्दीक कर रहे हैं जहां रहमान ने वास्तव में पाकिस्तानी आतंकवादी को शरण दी थी.’
अधिकारी ने बताया कि रहमान का भाई भी 2002 के अमेरिकन सेंटर विस्फोट के आरोपियों में शामिल था. रहमान का भाई इस मामले से बरी हो गया था. अधिकारी ने बताया, ‘‘हम किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले दोनों बयानों का सत्यापन करेंगे.’ उन्होंने कहा कि एसटीएफ रहमान के ओडिशा रिश्ते की जांच कर रहा है.
रहमान कटक के पास टांगी में एक मदरसा चला रहा था . उसे दिल्ली पुलिस और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान में 16 दिसंबर 2015 को गिरफ्तार किया गया. उसे रिमांड पर दिल्ली से ओडिशा लाया गया. धर्मगुरु के रुप में रहमान ओडिशा और झारखंड दोनों राज्यों में अनेक ‘जलसों’ को संबोधित कर रहा था जहां उसने कथित रुप से भडकाउ भाषण दिए थे. सूत्रों ने बताया कि रहमान से ओडिशा से उसके रिश्तों के बारे में पूछा जाएगा और सवाल किया जाएगा कि मदरसा चलाने के लिए धन के उसके स्रोत क्या हैं. रहमान के खिलाफ अवैध गतिविधियां (उन्मूलन) अधिनियम लगाया गया है.
[quiz_generator]
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition