नयी दिल्ली : चेतन भगत का अगला उपन्यास इस बार दीवाली पर बाजार में आएगा और इस उपन्यास की खास बात यह होगी कि इसे एक महिला की नजर से लिखा गया है. भगत ने ट्वीट में कहा, ‘‘ एक महिला के नजरिए से लिखी जा रही किताब को अंतिम रुप दे रहा हूं. आप […]
नयी दिल्ली : चेतन भगत का अगला उपन्यास इस बार दीवाली पर बाजार में आएगा और इस उपन्यास की खास बात यह होगी कि इसे एक महिला की नजर से लिखा गया है. भगत ने ट्वीट में कहा, ‘‘ एक महिला के नजरिए से लिखी जा रही किताब को अंतिम रुप दे रहा हूं. आप सब के साथ इसे साझा करने के लिए बेताब हूं. इस दीवाली किताब आएगी.
” बैंकर से लेखक बने 42 वर्षीय भगत आगामी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड ‘ के सेट से नई नई घटनाओं को ट्विटर पर साझा करने में सक्रिय हैं जो उनकी इसी नाम की किताब पर बन रही है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं तथा यह अगले साल रिलीज होगी. भगत के उपन्यासों ‘‘फाइव प्वाइंट समवन, ‘ वन नाइट एट ए काल सेंटर, ‘ द थ्री मिसटेक्स आफ माइ लाइफ, तथा टू स्टे्टस ” पर पहले ही बालीवुड फिल्में बन चुकी हैं.