16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:16 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

उत्तराखंड में बादल फटा, भारी बारिश से 30 लोगों की मौत

Advertisement

पिथौरागढ : उत्तराखंड के पिथौरागढ और चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में आज तडके भारी बारिश होने और बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गयी तथा दर्जनों घर जमींदोज हो गये और मलबे में कई लोग दब गये. पिथौरागढ जिले के सिंघली क्षेत्र में बादल फटने से आठ लोगों की मौत हुई और […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पिथौरागढ : उत्तराखंड के पिथौरागढ और चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में आज तडके भारी बारिश होने और बादल फटने से 30 लोगों की मौत हो गयी तथा दर्जनों घर जमींदोज हो गये और मलबे में कई लोग दब गये. पिथौरागढ जिले के सिंघली क्षेत्र में बादल फटने से आठ लोगों की मौत हुई और 25 अन्य लापता बताये जा रहा हैं. इलाके में एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है.

- Advertisement -

वहीं गोपेश्वर जिले के सिरोन गांव में दो व्यक्ति और सिथेल गांव में एक व्यक्ति गीली मिट्टी के साथ बह गये तथा एक अन्य की मौत भारी बारिश की चपेट में आकर हो गई.एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया, कुछ गांव भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रभावित हुए हैं टीम को उन गांवों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई रास्ते बंद हैं. एक बार टीम वहां पहुंच जायेगी तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सकेंगे.

पिथौरागढ के जिलाधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा, ‘हमने सिंघली क्षेत्र से पांच शव बरामद किये हैं और थल गांव से भी तीन शव मिले हैं. सेना और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों की मदद से चलाये जा रहे तलाशी अभियान के जरिये अन्य शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है.’

उन्होंने बताया कि बादल फटने से प्रभावित गांवों में लापता हुए लोगों की तलाश के लिये पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सेमवाल ने कहा कि पिथौरागढ जिले में बादल फटने से प्रभावित हुए सात गांवों में कई मकान जमींदोज हो गये. मौके पर मौजूद पिथौरागढ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी आर एस राणा ने बताया कि जिले के डीडीहाट क्षेत्र के सिंघली क्षेत्र के सात गांवों से लापता हुए करीब 25 लोगों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और जिला पुलिस की मदद से ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं.

कई स्थानों पर बादल फटने की सूचना

आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, क्षेत्र के सिंघली के अलावा पटथाकोट, ओगला और थल गांव बादल फटने से प्रभावित हुए हैं जहां कई लोग मलबे में दब गये हैं. राणा ने बताया कि बचाव दल उन्हें ढूंढने और बाहर निकालने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में केवल दो घंटे के भीतर 100 मिलीमीटर बारिश होने के चलते बादल फटने से 50 वर्ग किलोमीटर के इलाके में व्यापक तबाही हुई है. इलाके के लोगों का भी कहना है कि पिछले 100 साल में पहली बार क्षेत्र में इतने बडे पैमाने पर बादल फटने की घटना सामने आयी है. उधर, चमोली के उपजिलाधिकारी एसके बरनवाल ने कहा कि जिले के घाट क्षेत्र में एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है और एक अन्य व्यक्ति सिथेल में गीली मिट्टी के साथ बह गया. दो अन्य व्यक्ति सिरोन गांव में बह गये.

रावत ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ और चमोली जिले में गत दिवस से हो रही भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह दु:खद घटना है और राज्य सरकार इस घडी में प्रभावितों के साथ खडी है. उन्होंने जिलाधिकारियों को घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने और उन्हें राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गढवाल और कुमाउं, दोनों मण्डलों के आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करें.

आपदा राहत की टीम को तेजी लाने का निर्देश

रावत ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के सहयोग के लिये राज्य आपदा मोचन बल (एस.डी.आर.एफ) को तत्काल रवाना किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रभावितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्राकृतिक आपदा की घटनाओं की जानकारी मुख्य सचिव को निरंतर उपलब्ध कराने तथा नदियों के किनारे निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को भी कहा है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कल उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों, खास तौर पर नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी.

यहां मौसम केंद्र द्वारा कल शाम जारी एक विज्ञप्ति में, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोडा, पौडी, हरिद्वार, देहरादून और टिहरी जिलों में आज सुबह से 72 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश तथा अन्य पांच जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी कर दिये गये थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें