लाहौर : पाकिस्तानी सोशल मीडिया की चर्चित हस्ती कंदील बलौच की हत्या के मामले में उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने के चलते 26 वर्षीय मॉडल की उसके छोटे भाई ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. कंदील के छोटे भाई वसीम को कल देर रात डेरा गाजी खान से गिरफ्तार किया गया. बाद में वसीम ने प्रेस वार्ता में अपनी बहन को नशीली दवा देने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने की बात कबुल भी की.
‘द डॉन’ की खबर के अनुसार उसने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने ‘‘ बलौच नाम को कलंकित किया ‘ था. उसने कहा, ‘‘ ऐसा करने के पीछे मौलवी विवाद समेत अन्य कई विवाद भी थे. ‘ पिछले माह कंदील की मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी के साथ सेल्फी ने विवाद उत्पन्न कर दिया था. इसके बाद रएत-ए-हिलाल कमेटी ने मुफ्ती कावी की सदस्यता निलंबित कर दी थी.
उसने कहा, ‘‘ उसे पता नहीं था की मैं उसकी हत्या करने वाला हूं. मैंने पहले उसे एक नशीली दवा दी और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. ‘ कल तड़के मुल्तान के मुरादाबाद में अभिनेत्री एवं मॉडल की उसके घर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. कंदील के पिता मोहम्मद अजीम ने दावा किया था कि उसके छोटे भाई वसीम ने उसकी हत्या ‘शान’ के नाम पर की है.
अपनी शिकायत में कंदील के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कराची से मुल्तान घरवालों के साथ ईद मनाने आई थी. 14 जुलाई को वसीम (25) भी उनसे मिलने आया था. उन्होंने कहा कि वसीम ने इतना बड़ा कदम उसके भाई मोहम्मद असलम शाहीन के कहने पर उठाया है. पुलिस ने कहा कि कंदील को उसके परिवार वालों से मॉडलिंग छोड़ने और सोशल मीडिया पर उसकी उत्तेजक उपस्थिति के लिए धमकियां मिल रही थी. उनका भाई भी उन्हें फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर धमकियां दे रहा था.
डॉन की खबर के मुताबिक पिछले सप्ताह उन्होंने गृह मंत्रालय, संघीय जांच प्राधिकरण के निदेशक और इस्लामाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक को पत्र लिख उनसे सुरक्षा मांगी थी. समाचारपत्र के अनुसार कंदील ने कहा कि उसकी जान को खतरा है और उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने घर पर सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने की बात भी कही थी. उनका असली नाम फौजिया अजीम था.
मॉडलिंग शुरू करने के बाद उन्होंने अपना नाम कंदील बलौच रख लिया था. कंदील सोशल मीडिया पर स्वयं के अथक प्रचार और उत्तेजक ‘सेल्फियों’ को लेकर चर्चा में आई थी. सोशल मीडिया पर उनके हजारों प्रशंसक थे. उन्होंने कई बार पूर्व क्रिकेटर और विपक्षी नेता इमरान खान से शादी करने की इच्छा भी जाहिर की थी. इसबीच कंदील के शव को दफनाने के लिए डेरा गाजी खान में उनके गृह नगर शाह सद्दरदीन ले जाने के इंतजाम किए गए हैं.