नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा के पार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भाजपा तथा आप के बीच वाकयुद्ध गुरुवार को और तेज हो गया तथा अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सशस्त्र बलों की ‘‘प्रतिष्ठा को कम’ कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने पर्रिकर को मुगल शासक ‘‘शाह रंगीला’ बताया जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वह अपने साम्राज्य पर ध्यान देने के बदले मनोरंजन में लिप्त रहता था.
Advertisement
”आप” का आरोप : सेना की प्रतिष्ठा गिरा रहे हैं पर्रिकर
Advertisement
नयी दिल्ली : नियंत्रण रेखा के पार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भाजपा तथा आप के बीच वाकयुद्ध गुरुवार को और तेज हो गया तथा अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सशस्त्र बलों की ‘‘प्रतिष्ठा को कम’ कर रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस […]
ऑडियो सुनें
मिश्रा ने दावा किया कि जब देश भर में हाई अलर्ट जारी है, रक्षा मंत्री ‘‘शहीद सैनिकों के शवों पर जश्न में व्यस्त हैं.’ उन्होंने सेना की तुलना हनुमान से किए जाने के पर्रिकर के बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा. पर्रिकर ने एक अक्तूबर को देहरादून में एक कार्यक्रम में रामायण का जिक्र किया था जिसमें हनुमान को उनकी शक्ति की याद दिलाने पर वह एक बार में ही सागर को पार कर जाते हैं.
- Advertisement -
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऐसे बयान देकर पर्रिकर सेना का अपमान कर रहे हैं जिसने बार बार अपने को साबित किया है तथा 1948, 1965, 1971 तथा करगिल युद्ध में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. आप ने कहा कि इस मामले में वह पर्रिकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करेगी. आप ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा लक्षित हमले को लेकर राजनीति कर रही है और इस प्रकार की सैन्य कार्रवाई पहली बार नहीं हुयी थी जैसा भगवा पार्टी बता रही है.
संजय सिंह ने कहा, ‘‘ भाजपा के जीवीएल नरसिंह राव ने कहा कि पहली बार सेना को उसकी क्षमता का पता लगा है. इस प्रकार का बयान देकर, हम सेना तथा उसके बलिदान को कमतर कर रहे हैं. ऐसे बयान शर्मनाक हैं और पर्रिकर एवं राव दोनों को सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए.’ सिंह ने कहा कि पिछले 15 साल में नौ बार लक्षित हमले किए गए.
मिश्रा ने कहा कि क्या पर्रिकर भूल गए हैं कि सेना को 21 परमवीर चक्र तथा 63 अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. मिश्रा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘आपको सेना की क्षमता की जानकारी नहीं है, यही कारण है कि भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के सामने घुटने टेक दिए.’ दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार की पोल खोलने की मांग की है.
केजरीवाल ने एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के संदर्भ में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मीडिया के कुछ वर्गों में पाकिस्तान के झूठे प्रचार का खुलासा किया जा रहा है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और भारत की सरकार से मांग करता हूं कि वह भी इसी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के झूठ की पोल खोले.’
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition