मुंबई : शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे सुधरकर 68.64 स्तर पर आ गया. गुरुवार को यह अपने 39 महीने के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. इसके पीछे मुख्य वजह बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की ताजा बिकवाली करना है. भारतीय मुद्रा गुरुवार को दिन के समय डॉलर के मुकाबले गिरकर 68.86 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गयी थी. बाद में यह थोड़े सुधार के साथ 68.73 पर बंद हुई. हालांकि, यह भी उसका पिछले 39 महीनों में सबसे निम्न स्तर रहा.
सरकार के नोटबंदी के फैसले और अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने से लेकर बाजार में बनी चिंताओं के चलते रुपये में गिरावट देखी जा रही है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, बैंकों और निर्यातकों के डॉलर की ताजा बिकवाली और कुछ विदेशी मुद्राओं के कमजोर रहने से रुपये को समर्थन मिला है. इसके अलावा, घरेलू बाजार के ऊंचे स्तर पर खुलने से भी रुपये में सुधार देखा गया. पिछले पांच कारोबारी दिनों में रुपया 91 पैसे यानी 1.34 फीसदी गिर गया था. इसी बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 120.64 अंक यानी 0.46 फीसदी सुधरकर 25980.81 अंक के स्तर पर खुला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.