सिंगापुर: अगले साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत और वियतनाम में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि होगी जो क्रमश: 10.8 प्रतिशत और 9.2 प्रतिशत के आसपास रहेगी.वैश्विक सलाहकार कंपनी मर्सर की ‘कंपनसेशन प्लानिंग फॉर 2017′ रपट के मुताबिक 2017 में भारत में 10.8 प्रतिशत और वियतनाम में 9.2 प्रतिशत वेतन वृद्धि होने का अनुमान […]
सिंगापुर: अगले साल एशिया-प्रशांत क्षेत्र की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत और वियतनाम में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि होगी जो क्रमश: 10.8 प्रतिशत और 9.2 प्रतिशत के आसपास रहेगी.वैश्विक सलाहकार कंपनी मर्सर की ‘कंपनसेशन प्लानिंग फॉर 2017′ रपट के मुताबिक 2017 में भारत में 10.8 प्रतिशत और वियतनाम में 9.2 प्रतिशत वेतन वृद्धि होने का अनुमान है.
रपट के अनुसार हांगकांग में यह वृद्धि 4.2 प्रतिशत और सिंगापुर में 4.1 प्रतिशत के आसपास रहेगी.जापान में वेतन वृद्धि 2.2 प्रतिशत के निचले स्तर पर रहेगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड में 2.8 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया में 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है.कंपनी की यह रपट उसके वार्षिक टोटल रिम्यूनरेशन सर्वेक्षण और द्वि-वार्षिक मार्केट पल्स सर्वेक्षण पर आधारित है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.