श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर के पदगंपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी शुरू की. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी आरंभ कर दी.
सेना ने अब भी 4 से 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहीर की है.मारे गये आतंकी की पहचान जहांगीर अहमद गनी व शफी शेरगुजारी के रूप में की गयी है. दोनों आतंकी का संबंध लश्कर से था. सीआरपीएफ के 130, 55 राष्ट्रीय रायफल और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन किया.
CRPF: Another terrorist gunned down by security forces in Pulwama (J&K) encounter,identified as LeT's Mohd Shafi Shergujari;total 2 killed pic.twitter.com/B4eZNNUhqJ
— ANI (@ANI) March 9, 2017
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के गोलीबारी का माकूल जवाब दिया और इलाको चारों ओर से घेर लिया. बताया जा रहा है कि दो आतंकी रह-रह कर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है.