17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:21 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अलवर की घटना पर नकवी के बयान को लेकर रास में जोरदार हंगामा

Advertisement

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर में गाय ले कर जा रहे एक व्यक्ति की गौरक्षकों द्वारा कथित रुप से बुरी तरह पीटे जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत होने की घटना से इनकार करने के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के कल राज्यसभा में दिये गये बयान को ले कर कांग्रेस सदस्यों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर में गाय ले कर जा रहे एक व्यक्ति की गौरक्षकों द्वारा कथित रुप से बुरी तरह पीटे जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत होने की घटना से इनकार करने के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के कल राज्यसभा में दिये गये बयान को ले कर कांग्रेस सदस्यों ने शुक्रवार को उच्च सदन में हंगामा किया और सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग की. संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकवी ने हालांकि स्पष्ट किया कि कल सदन में शून्यकाल के दौरान जब कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं तो उन्होंने कहा कि इन राज्यों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

नकवी ने कहा ‘‘हम अराजकता को या हिंसा को जायज नहीं ठहराते.” उन्होंने कहा कि अलवर में एक घटना हुई है और इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई कर रही है. नकवी ने यह भी कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सदन में अलवर में हुई घटना के संबंध में एक बयान देंगे. कांग्रेस सदस्य नकवी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और आसन के समक्ष आ कर सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग करने लगे. उप सभापति पी जे कुरियन ने आसन के समक्ष आए कांग्रेस सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा कि मंत्री ने स्थिति स्पष्ट कर दी है और माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.

उप सभापति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे सदस्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह आसन को बोलने दें. जब कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने उनसे इस मुद्दे पर सदस्यों को बोलने देने को कहा तब कुरियन ने गुस्से में कहा ‘‘आसन से ऐसा कहने वाले आप कोई नहीं होते.” उन्होंने यह भी कहा कि वह कार्यवाही स्थगित नहीं करेंगे. चतुर्वेदी के तर्क देने पर कुरियन ने कहा ‘‘कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य आसन के समक्ष आ कर आसन पर सवाल उठाते हैं. यह सही नहीं है. माफी चाहूंगा. कांग्रेस सदस्य गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं. ” कांग्रेस सदस्यों की नकवी से माफी की मांग खारिज करते हुए कुरियन ने कहा ‘‘माफी किसलिए।” नकवी ने भी हाथ से इशारा करते हुए माफी मांगने से इंकार कर दिया.

कुरियन ने कहा ‘‘मैं कार्यवाही स्थगित नहीं करुंगा. यह केवल धमकी है और कुछ नहीं. अनुशासित सदस्यों से मैं माफी चाहूंगा. कुछ सदस्य सदन में व्यवधान उत्पन्न करते हैं.” उन्होंने कहा कि जहां तक आसन का सवाल है तो मंत्री का यह आश्वासन पर्याप्त है कि गृह मंत्री सोमवार को सदन में बयान देंगे. कुछ देर बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आसन के समक्ष नारे लगा रहे अपने पार्टी सहयोगियों को अपने स्थानों पर लौट जाने को कहा। आजाद ने सरकार पर राज्यसभा के महत्व को कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कल लोकसभा में बयान दिया है और संसदीय कार्य राज्य मंत्री को अपना दायित्व निर्वाह करते हुए उन्हें सूचित करना चाहिए था कि कल यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया गया इसलिए वह उच्च सदन में भी बयान दे सकते थे.

आजाद ने कहा कि यह सही नहीं है… हर दिन वह राज्यसभा के महत्व को कम करते हैं. नकवी ने कहा कि गृह मंत्री अंडमान गए हैं. इस पर आजाद ने कहा कि दो गृह राज्य मंत्री भी हैं, वह भी बयान दे सकते हैं. उन्होंने कहा ‘‘सरकार को चाहिए कि वह राज्यसभा को गंभीरता से ले.” इससे पहले, सदन की बैठक शुरू होने पर आजाद ने कहा कि अलवर में हुई घटना के पीडित मवेशी खरीदने के लिए जयपुर पशु मेले में गये थे. वहां उन्हें बताया गया कि गाय अधिक दूध देती है तो उन लोगों ने भैंस के बजाय गाय खरीद ली. कल सदन में यह मुद्दा उठाया गया तो संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे मानने के बजाय इससे इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे लोगों का संरक्षण नहीं करना चाहिए.

आजाद ने कहा कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने गौरक्षकों के खिलाफ कडे शब्दों का इस्तेमाल किया था लेकिन जो कुछ हो रहा है उससे लगता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के एक विधायक ने पीडित की मौत का कारण दिल का दौरा बताया है. लेकिन राज्य सरकार के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम में पुष्टि की है कि पीटे जाने की वजह से पीडित के पेट और छाती में अंदरुनी रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी मौत हुई.

आजाद ने कहा कि थप्पड मारने के आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाता है. लेकिन इस मामले में आरोपी के केवल एक दिन की हिरासत में भेजा गया. इससे संकेत मिलता है कि इस मामले को दबाने की तैयारी शुरू से ही थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नकवी ने कल सदन को गुमराह किया और कुरियन ने कल उन्हें गृह मंत्री से बात कर तथ्यों का पता लगाने एवं सदन को अवगत कराने के लिए कहा था. विपक्ष के नेता ने जानना चाहा कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और बयान देंगे. नकवी ने कहा कि कल शून्यकाल के दौरान मधुसूदन मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि ऐसी घटनाएं गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में हो रही हैं. तब उन्होंने (नकवी ने) कहा कि इन राज्यों में ऐसी कोई घटनाएं नहीं हुई हैं. नकवी ने कहा कि उनका मतलब राजस्थान से नहीं बल्कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से था.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई घटना होने की खबर नहीं है. इस मुद्दे को संवेदनशील बताते हुए नकवी ने कहा कि इससे पूरी संवेदनशीलता के साथ निपटने की जरुरत है और अपराधियों को धर्म के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए अन्यथा एक गलत संदेश जाएगा और सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति को नुकसान होगा. जदयू के शरद यादव ने कहा कि कल नकवी का बयान सुन कर वह स्तब्ध रह गये थे. बसपा के सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि राजस्थान सरकार की कार्रवाई केवल लीपापोती है. कुरियन ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि नकवी ने कल कहा था कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने मंत्री को गृह मंत्री से बात कर तथ्यों का पता लगाने और सदन को इससे अवगत कराने के लिए कहा था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें