नयी दिल्ली : खुफिया एजेंसियों की ओर से 26/11 जैसे आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए लश्कर-ए-तयब्बा के 20-25 आतंकवादियों के घुसपैठ किये जाने के संबंध में दिये गये इनपुट के बाद देश में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया में चलायी जा रही खबरों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयब्बा के 20-21 आतंकवादियों का एक समूह देश में आतंकी हमले करने के लिए घुस आया है. ख़बरों के अनुसार, आतंकी देश के बड़े शहर को निशाना बना सकते है.
इस खबर को भी पढ़ें : 26/11 मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान पर करना चाहते थे बड़ा हमला : शिवशंकर मेनन
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, भारत में घुसपैठ करने वाले ये आतंकी 26/11 जैसा हमला करने की योजना बना रहे है. इस बीच खबर यह भी है कि देश के महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत तमाम हवाई अड्डों को हाई अलर्ट कर दिया गया है और बड़े रेलवे स्टेशनों सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
खुफिया एजेंसियों की ओर से यह इनपुट तब जारी किया गया है, जब अभी हाल ही में ब्रिटेन के मैनचेस्टर और दुनिया के कई अन्य स्थानों में आतंकी हमले किये गये हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि लश्कर के सदस्य दिल्ली, मुंबई, राजस्थान या पंजाब में हो छुपे हो सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते है. इसी के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. सभी लोगों की मुश्तैदी से जांच की जा रही है. सरकार ने पाकिस्तान सीमा से जुड़े इलाकों की पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा है. गृह मंत्रालय की ओर से सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.