27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 12:40 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

VIDEO आजादी@70 : पीएम मोदी के भाषण में गोरखपुर से लेकर कश्मीर तक की चर्चा, पढ़ें भाषण की मुख्‍य बातें

Advertisement

नयी दिल्ली : लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कश्‍मीर से लेकर नोट बंदी तक की चर्चा की. तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पर्व पर देश के लोगों को कोटि-कोटि […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कश्‍मीर से लेकर नोट बंदी तक की चर्चा की. तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पर्व पर देश के लोगों को कोटि-कोटि शुभकामना. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की खास बातें…

1. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज समूचा देश स्वातंत्रता पर्व के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी मना रहा है. आज मैं देख रहा हूं बड़ी संख्या में बाल कन्हैया भी यहां मौजूद हैं. सुदर्शन चक्र वाले मोहन के साथ चरखे वाले मोहन भी यहां मौजूद हैं. हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत एक साथ यहां मौजूद हैं. अपने संबोधन के दौरान गोरखपुर अस्पताल के बच्चों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया.

2. पीएम मोदी ने कहा मैं सभी महानुभावों को जिन्होंने देश की आजादी के लिए महान त्याग किये, ऐसी सभी माताओं-बहनों को शत-शत नमन करता हूं. कभी-कभी प्राकृतिक आपदा संकट भी मोल लेत हैं. पिछले दिनों देश के कई भूभागों पर प्राकृतिक आपदा का संकट आया. हमारे अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई. इन सभी संकट के समय देशवासियों की संवेदना लोगों के साथ है. देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने में हम कमी नहीं रहने देंगे. अभी पिछले सप्ताह ही क्विट इंडिया मूवमेंट के 70 साल पूरे हुए. यह वर्ष है जब चंपारण आंदोलन की शताब्दी मना रहे हैं. लोकमान्य तिलक जी ने सार्वजनिक गणेश उत्सव परंपरा को प्रारंभ किया था उसके भी इस साल 125 साल पूरे हो रहे हैं.

3. पीएम मोदी ने कहा कि आज आजादी का 70 और 2022 में आजादी का 75 साल मनाएंगे. 1942 से 47 के बीच देशवासियों ने अंग्रेजों के नाक में दम किया. अंग्रेजों को भारत छोड़कर जाना पड़ा. 2022 में आजादी के दीवानों के सपनों के अनुरूप भारत बनाने के लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प और पुरुषार्थ से इस सपने को पूरा करना है. सामूहिकता की शक्ति बहुत बड़ी होती है. प्रभु श्रीकृष्ण एक लकड़ी लेकर खड़े हो गये और गोवर्धन पर्वत को उठा लिया. श्रीराम को लंका जाना था वानर सेना उनके साथ खड़ी हुई.

4. पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई अपनी जगह से 2022 के लिए एक नई ऊर्जा, नये संकल्प के साथ परिवर्तन ला सकते हैं. न्यू इंडिया जो सुरक्षित हो, समृद्धशाली हो. सबको समान अवसर उपलब्ध हो. आजादी का जब आंदोलन चल रहा था तब एक शिक्षक स्कूल में पढ़ाता था, एक मजदूर मजदूरी करता था, लेकिन हृदय में यह भाव था कि जो भी काम कर रहा हूं आजादी के लिए कर रहा हूं. हम परिश्रम करते हैं, लेकिन मां भारती की भव्यता-दिव्यता के लिए राष्ट्रभक्ति से समर्पित हो काम करते हैं तो उसकी ताकत कई गुणा बढ़ जाती है. 2018 के 1 जनवरी को मैं सामान्य 1 जनवरी नहीं मानता हूं. 21वीं शताब्दी में जन्मे नौजवानों के लिए यह वर्ष महत्वपूर्ण है. 21वीं सदी का भाग्य ये नौजवान बनाएंगे जो अब 18 साल के होने जा रहे हैं.

5. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन सभी नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आइए देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाइए. कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के युद्ध में कहा था कि मन का विश्वास पक्का हो तो सफलता जरूर मिलती है. मैं मानता हूं कि चलता है, ठीक है इसको छोड़ना होगा. अब तो आवाज यही उठे बदलता है, बदल रहा है, बदल सकता है.

6. लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि साधन हो संसाधन हो, लेकिन जब यह त्याग और तपस्या से जुड़ जाते हैं तो बहुत बड़ा परिवर्तन आता है। संकल्प सिद्धि से जुड़ जाता है. देश की रक्षा-सुरक्षा आम जनता के दिल में बहुत बड़ी बात है. बलिदान की पराकाष्ठा करने में हमारे वीर कभी पीछे नहीं रहे. यूनिफॉर्म में रहने वाले लोगों ने त्याग किया है. सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो दुनिया को हमारा लोहा मानना पड़ा. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनिया ने माना भारत का लोहा.

7. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने आप में सामर्थ्यवान है और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को हम पस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों! आज ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है. बेईमानी के लिए सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है. अब गरीबों को लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले चैन से नहीं सो सकते हैं. अब गरीबों के मन में यह विश्वास पैदा हो रहा है कि यह देश ईमानदारों के लिए है. सेना के लिए सालों से लटके वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया. जीएसटी जिस तरह से सफल हुआ उसके पीछे भारत की जनता का हाथ है. आज दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैं, दोगुनी रफ्तार से रेल की पटरी बिछायी जा रही हैं. 14 हजार से ज्यादा गांवों को पहली बार बिजली मिली है. 29 करोड़ गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं.

8. बीच भाषण में पसीने ने पीएम मोदी को परेशान किया. उन्होंने पसीना पोछते हुए कहा कि आज भारत की साख विश्व में बढ़ रही है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज हम अकेले नहीं हैं. दुनिया के कई देश सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं. विश्व के देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं. युवाओं को रोजगार के लिए बैंक से लोन की स्वीकृति मिलती है. 2 करोड़ गरीब माताओं को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति मिलती है. वक्त बदल गया है. सरकार जो कहती है वही अब करने के लिए प्रतिबद्ध है.

9. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का विकास, सामान्य नागरिक के सपनों को पूरा करना जम्मू-कश्मीर की सरकार के साथ इस देशवासियों का संकल्प है. कश्मीर के अंदर जो कुछ होता है, आक्षेप भी बहुत होते हैं. उन्होंने कहा कि मैं साफ मानता हूं कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है मेरे दिमाग में साफ है कि न गाली से समस्या सुलझेगी न गोली से परिवर्तन होगा कश्मीरियों को गले लगाकर. आतंकवादियों को बार-बार हमने कहा है कि आप मुख्यधारा में आइए. आतंकियों के साथ कोई नर्मी नहीं बरती जाएगी.

10. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अलगाववादी नये-नये पैंतरे आजमाते रहते हैं, लेकिन आतंकियों के साथ हम कोई नरमी नहीं बरतेंगे. काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सरकार की योजनाओं में रफ्तार बढ़ी है. सरकार की किसी योजना में विलंब होता है तो सबसे अधिक नुकसान हमारे गरीब परिवारों को होता है. मैं सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा हर महीने लेता हूं. 9 महीने में मंगलयान पहुंच सकते हैं, लेकिन 42 साल से रेल का एक प्रॉजेक्ट लटका पड़ा था। एक ऐसा माहौल था कि केंद्र बड़ा भाई है और राज्य छोटा.

11. पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा हूं और मैं जानता हूं कि राज्यों के विकास में मुख्यमंत्री का कितना योगदान रहता है. आज हम राज्यों को ताकत देकर बिजली के कारखानों के कारोबार में जो समस्याएं थीं उसका मिलकर समाधान किया. उन्होंने कहा कि आज सभी राज्य कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र के साथ चल रहे हैं. न्यू इंडिया हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमने लोकतंत्र को मतपत्र तक सीमित कर दिया है. न्यू इंडिया में हम लोगों से तंत्र चले, तंत्र से लोक नहीं उस दिशा में जाना चाहते हैं. स्वराज्य हम सबका दायित्व होना चाहिए.

12. पीएम मोदी ने कहा कि जब नोटबंदी की बात आई दुनिया को आश्चर्य हो रहा था. यहां तक लोग कह रहे थे कि अब मोदी गया. आज भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने में हम एक के बाद एक कदम उठाने में सफल हो रहे हैं. लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. प्राकृतिक आपदाओं के बीच में हमारे देश के किसान नयी-नयी सिद्धियों को हासिल कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार मेरे देश के किसानों ने दाल उत्पादन किया तो सरकार ने 16 लाख टन दाल खरीदकर किसानों को बढ़ावा दिया.

13. पीएम मोदी ने कहा कि इतने कम समय में सवा करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ गई है. आने वाले समय में 50 योजनाएं किसानों के लिए जुड़ जाएंगी. करोड़ों की सब्जियां, फसल बर्बाद हो जाती हैं। हमने FDI को बढ़ावा दिया ताकि किसानों की फसल बर्बाद न हो. उन्होंने कहा कि हमारे देश में नेचर ऑफ जॉब में भी बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है. मानव संसाधन के विकास के लिए कई योजनाएं सरकार ने शुरू की. पिछले 3 साल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा मिली. पिछले 3 वर्षों में 6 नए आइआइएम, 8 नए आइआइटी का हमने निर्माण किया.

14. पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य निर्माण में माताओं-बहनों का योगदान अहम होता है. मैं उन बहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि जो बहनें तीन तलाक से पीड़ित थीं उन्होंने आंदोलन खड़ा किया. बुद्धिजीवियों को हिला दिया. इस आंदोलन को चलाने वाली बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बहनों की इस लड़ाई में हिंदुस्तान इनकी पूरी मदद करेगा. कभी-कभी धैर्य के अभाव में कुछ लोग आस्था के नाम पर ऐसी चीजें कर देते हैं जिससे देश का ताना-बाना कमजोर होता है. आस्था के नाम पर हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है.

15. पीएम मोदी ने कहा कि यह देश बुद्ध का है, गांधी का है. यहां आस्था के नाम पर हिंसा के रास्ते को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता. उस वक्त नारा था भारत छोड़ो और आज हमारा नारा है, ‘भारत जोड़ो’. ट्रेन भी ट्रैक बदलती है तो ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है. हम देश को नए ट्रैक पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमने स्पीड कम नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को बढ़ाने का सबसे ऊर्जावान क्षेत्र है हमारा पूर्वी भारत है. अथाह सामर्थ्य वाला क्षेत्र है. हमारा पूरा ध्यान बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, नॉर्थ ईस्ट वाले हमारे राज्य हैं. सरकार बनने के बाद हमने पहला काम किया था एसआइटी बनाने का. हमने काला धन सरेंडर कराया है जो काला धन छिपा था उसे हम मुख्यधारा में लाने में सफल रहे हैं.

16. पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ रुपया बैंकिंग सिस्टम में आया. पौन 2 लाख करोड़ की राशि शक के घेर में हैं. अब व्यवस्था के साथ उन्हें अपना जवाब देना है. नये करदाताओं की संख्या इस साल दोगुनी से भी ज्यादा हुई है. 18 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को पहचाना गया है जिनकी आय उनके हिसाब-किताब से ज्यादा है. एक लाख लोग ऐसे सामने आये हैं जिन्होंने कभी इनकम टैक्स का नाम भी नहीं सुना था, लेकिन आज उन्हें इनकम टैक्स जमा करना पड़ रहा है. नोटबंदी के बाद जब डेटा माइनिंग की गयी तो 3 लाख ऐसी कंपनियां पाईं गईं जो सिर्फ हवाला का कारोबार करती थीं. उनमें से पौन 2 लाख कंपनियों पर ताले लटक गये.

17. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ तो ऐसी शेल कंपनियां थीं जिनके एक ही पते पर कई-कई कंपनियां चलती थीं. हमने उन पर कार्रवाई की. जीएसटी के कारण हजारों करोड़ की बचत हुई है समय की भी बचत हुई है। चेकपोस्ट खत्म हुए। नोटबंदी के बाद बैंकों के पास धन आया है. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्ग हमारे देश में हैं. क्या अब भी हम उसी पुरानी सोच में रहेंगे? आज जो कागज के नोट हैं वो समय के साथ डिजिटल में बदलने वाला है. पिछले साल की तुलना में डिजिटल लेन-देन में 34 फीसदी का बढ़ावा हुआ है. हिंदुस्तान की कुछ योजनाएं ऐसी हैं जिससे लोगों का पैसा बचने वाला है. सस्ती दवाई गरीब के लिए बहुत बड़ी राहत है. हम गरीब और मध्यमवर्ग के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं शुरू कर रहे हैं. हमने जिला स्तर तक डायलिसिस को पहुंचाया है.

18. पीएम मोदी ने कहा कि हम तेजस हवाई जहाज के द्वारा दुनिया के अंदर अपनी धमक पहुंचा रहे हैं. जीएमसटी से देश की कार्यक्षमता 30 फीसदी बढ़ी है. सही समय पर कोई कार्य पूरा न किया गया तो इच्छित परिणाम कभी नहीं मिलते. ऐसा हमारे शास्त्रों में कहा गया है. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया में हम सब मिलकर ऐसा देश बनाएंगे जहां महिलाओं को अपने सपने पूरे करने की आजादी होगी. हम ऐसा भारत बनाएंगे जहां भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से कोई समझौता नहीं होगा.

19. पीएम मोदी ने कहा कि इस विकास की दौड़ में हम सब मिलकर आगे बढ़ने का काम करेंगे. एक दिव्य और भव्य भारत के सपने को लेकर सभी देशवासी चलें. इसी विचार के साथ मैं आजादी के मतवालों को प्रणाम करता हूं. इसी विचार के साथ मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं. जय हिन्द! जय भारत. अपने संबोधन के अंत में मंच से पीएम मोदी ने वंदे मातरम का नारा लगाया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें