आप बेशक ढिचैंक पूजा को पसंद न करें, उनके बारे में कुछ बोलना न चाहें, लेकिन एक बात तो तय है कि उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता. वे किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों खबरें थी कि ढिचैंक पूजा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 में शामिल होने के लिए ऑफर किया गया था. इसके बाद से काफी दिनों तक चर्चाएं थी कि क्या ढिचैंक पूजा इस शो का हिस्सा होंगी? लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ढिचैंक पूजा ने खुद इस बात से इनकार कर दिया है.
पूजा के अनुसार, उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है. अगर ऑफर मिलता भी है तो वो इस बारे में सोचकर ही फैसला लेंगी. बता दें कि कुछ महीने पहले ढिचैंक पूजा का नाम सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुआ था. अपने गानों की वजह से पूजा सोशल मीडिया पर तेजी से फेमस हो गई थीं. पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ और ‘पिंक स्कूटर’ जैसे गाने गाये थे और उनके ये गाने सोशल मीडिया खूब वायरल हुए थे और शेयर भी किये गये थे. आंकड़े बताते हैं कि पूजा के गाने एक करोड़ से भी ज्यादा बार सुने गये हैं.
15 साल बड़े इमरान हाशमी सें इश्क लड़ायेंगी मालविका, जानें कौन हैं ‘K3G’ की ये हीरोईन…
‘बिग बॉस’ के सीजन 11 की बात करें तो यह साफ हो चुका है कि इस बार भी शो के होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही होंगे. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस बार शो का थीम ‘पडोसी पड़ोसी’ पर बेस्ड होगा. ‘बिग बॉस 11’ एक अक्टूबर से शुरू होगा. कलर्स चैनल पर यह रियेलिटी शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 से 11 बजे और शनिवार और रविवार को 9 से 10 प्रसारित होगा.
#FilmReview: फिल्म देखने से पहले जानें कैसी है नवाजुद्दीन सिद्धिकी की ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’
पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बार शो में शामिल होनेवाले आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिये जायेंगे. शो में ‘भाभीजी घर पर है’ फेम शिल्पा शिंदे, अभिषेक मलिक, पर्ल वी पुरी, सना सईद जैसे सेलेब्स के होने की चर्चा जोरों पर है.