नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. सबसे बड़ा खुलासा हुआ है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान में ही मौजूद है. इसका खुलासा खुद दाऊद के छोटे भाई ने किया है. पुलिस पूछताछ में दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने बताया कि उसका भाई अभी भी पाकिस्तान में […]
नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. सबसे बड़ा खुलासा हुआ है कि दाऊद अब भी पाकिस्तान में ही मौजूद है. इसका खुलासा खुद दाऊद के छोटे भाई ने किया है. पुलिस पूछताछ में दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने बताया कि उसका भाई अभी भी पाकिस्तान में ही रह रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
उसने बताया कि उसकी भाभी माहजबीं शेख उसके भाई दाऊद का पूरा कारोबार चलाती है. शेख ने ही बातया कि दाऊद इब्राहिम की पत्नी माहजबीं शेख पिछले साल अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह ठाणे पुलिस के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार कासकर ने दाऊद और उसके परिवार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कासकर ने दाऊद और उसके परिवार के बारे में कुछ अहम सूचनाएं दी हैं. कासकर ने पूछताछ के दौरान बताया कि दाऊद की बीवी महजबीं शेख उर्फ जुबीना जरीन पिछले साल अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने मुम्बई आयी थी.वह कश्मीरी और उसके परिवार से मिलने के बाद महजबीं चुपके से भारत से चली गयी.कश्मीरी यहां सपरिवार रहता है.