पुडुचेरी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने नृत्य कर रही एक वृद्ध महिला का वीडियो यह समझकर ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने गलत पहचान की है. बेदी ने दो दिन पहले 50 सेकेंड का वीडियो क्लीप पोस्ट किया था जिसमें एक […]
पुडुचेरी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने नृत्य कर रही एक वृद्ध महिला का वीडियो यह समझकर ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने गलत पहचान की है. बेदी ने दो दिन पहले 50 सेकेंड का वीडियो क्लीप पोस्ट किया था जिसमें एक वृद्ध महिला उजली साड़ी पहनकर एक लोकप्रिय गाने पर नृत्य कर रही है.
https://t.co/HBXAzNXomC
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, दीपावली का उत्साह 97 वर्ष की उम्र में, वह नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी हैं जो अपने घर में दीवाली मना रही हैं. बेदी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री और आध्यात्मिक नेता तथा इशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को भी टैग किया था.
पूर्व आईपीएस अधिकारी को उसी दिन अपनी गलती का अहसास हुआ. उन्होंने इसे ठीक करते हुए ट्वीट कहा, मुझे सूचना दी गई कि यह गलत पहचान का मामला है. लेकिन मां को इतने उत्साह में देखकर सैल्यूट करती हूं. मुझे उम्मीद है कि 96 वर्ष की होने पर मैं भी उनकी तरह हो सकूंगी.