नयी दिल्ली : केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने तक 20 राजमार्ग परियोजनाओ को रद्द नहीं करने का निर्देश दिया है. इस मुद्दे एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद गडकरी ने कहा कि एनएचएआई को किसी […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने तक 20 राजमार्ग परियोजनाओ को रद्द नहीं करने का निर्देश दिया है. इस मुद्दे एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद गडकरी ने कहा कि एनएचएआई को किसी भी चूक या डिफॉल्ट करने वाले डेवलपर पर लंबित कानूनी या मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रोक लगाने को कहा है. मंत्री ने कहा, मैंने एनएचएआई को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक मामले की अलग-अलग उनके गुणदोष के आधार पर समीक्षा करें. साथ ही यह भी देखें कि कानूनी तौर पर यह मामला टिक पाएगा या नहीं.
एनएचएआई से कहा गया है कि वह उसके द्वारा जारी कारण बताओ नोटिसों पर समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने तक आगे कोई कार्वाई नहीं करे. इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया गया है कि किसी भी चूक करने वाले डेवलपर पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रोक लगाई जाए. एनएचएआई ने पिछले सप्ताह अपनी वेबसइट पर उन 20 परियोजनाओं की सूची डाली थी जिन्हें अप्रैल, 2014 के बाद डेवलपर की ओर से डिफॉल्ट के बाद नियामक ने रद्द कर दिया था. डेवलपर्स को इस बारे में एनएचएआई के मुख्यालय पर छह नवंबर तक प्रस्तुतीकरण देने को कहा गया था. हालांकि, बाद में यह सूची वेबसाइट से हटा ली गई थी। वेबसाइट पर लार्सन एंड टुब्रो, एचसीसी तथा एसल इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स का नाम भी डाला गया था. साथ ही यह भी बताया गया था कि उनके परियोजनाओं के लिए बोली लगाने पर कब तक रोक रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.