प्यार के त्योहार वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है, जिसे चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. रिश्तों में मिठास घोलने का दिन है चॉकलेट डे. इस दिन दो प्यार करनेवाले एक दूसरे को चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
एक डेजर्ट के रूप में चॉकलेट लोगों की मनपसंद तो है ही, लेकिन जब बात आती है इजहार-ए-मोहब्बत की, तब चॉकलेट की महत्ता और बढ़ जाती है. चॉकलेट और प्यार का गहरा रिश्ता है, क्योंकि दोनों का स्वभाव एक जैसा ही है. मिठास, खुमार और तृप्ति, दोनों में है. दोनों को बयां करना एक जैसा ही है.
प्यार में ऐसे बिखेरें चॉकलेट की भीनी खुशबू
चॉकलेट बुके
प्यार का इजहार चॉकलेट से करने का एक अलग ही मजा है. चॉकलेट को बुके की तरह डेकाेरेट करें और अपने खास साथी को दें. वह आपके इस अंदाज-ए-बयां को भूल नहीं पायेंगे.
चॉकलेट सेंटेड कैंडल्स
इस चॉकलेट डे अपने लव पार्टनर को सेंटेड कैंडल्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. पर याद रहे, चॉकलेट सेंटेड कैंडल्स के साथ आपका प्यार भी उनके साथ है.
चॉकलेटनुमा माहौल
चॉकलेट न सिर्फ खाने में मजेदार होती है, बल्कि इसकी महक भी माहौल को दिलकश बनाती है. इस चॉकलेट डे अपने प्यार को चॉकलेट स्प्रे या डियो दें और देखें कि आपके प्यार की खुशबू कैसे आपकी जिंदगी को महकाती है.
कहां से आया चॉकलेट?
अब जब चॉकलेट आपके प्यार में इतनी अहम हो चली है, तो आइए जरा यह भी जान लें कि यह आयी कहां से? दरअसल, चॉकलेट का इतिहास लगभग 4000 हजार साल पुराना है.
ऐसा माना जाता है कि कोको के जिस पेड़ के फल से चॉकलेट बनताहै, वह अमेरिका के जंगलों में पाया गया था. वैसे इस समय में अफ्रीका दुनिया के 70% कोको की आपूर्ति अकेले ही करता है.
कहते हैं कि चॉकलेट की शुरुआत मेक्सिको और मध्य अमेरिका के लोगों ने की थी. 1528 में स्पेन ने मेक्सिको को अपने कब्जे में लिया और इसी दौरान चॉकलेट बनाने का फॉर्मूला मेक्सिको से स्पेन गया.
यह वहां भी लोगों को पसंद आया और अमीर लोगों का पसंदीदा पेय बन गया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चॉकलेट हमेशा से मीठी नहीं थी. कभी इसका स्वाद तीखा हुआ करता था और यह तब भी लोगों को पसंद था. और देखते-देखते यह तीखे ड्रिंक से ‘कुछ मीठा’ डेजर्ट हो गया.
प्यार का कैलेंडर याद रखने के लिए बताते चलें कि चॉकलेट डे के बाद टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आते हैं.
वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर प्रभात खबर डॉट काॅम अपने पाठकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. अगर आप भी अपने किसी साथी, दोस्त या जो भी आपके जीवन में खास हो, उन्हें विश करना चाहते हों, तो हमारे फेसबुक पेज पर आकर अपना संदेश लिखें हम उसे आपके नाम और तसवीर के साथ अपने वेबसाइट पर जगह देंगे. तो देर ना करें अपना मैसेज जल्दी लिख डालें.