बेंगलुरु :भारतीयजनतापार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर से उनकी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. इस संबंध में पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि हम अपना चुनाव लड़ेंगे और जेडीएस अपना चुनाव लड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हम राज्य की सभी सीटों पर लड़ेंगे और जीत कर वीएस येदुयुरप्पा के नेतृत्व में राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. अमित शाह ने आज ये बातें दावणगिरि में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कही. इससे पहले आज उन्होंने बेक्कानिकल मठ जाकर धर्मगुरुओं से आशीर्वाद लिया. वे आज दोपहर चित्रदुर्गा मठ भी जाएंगे.
There has been BJP govt in Gujarat, MP & Chhattisgarh for the last 15 yrs and farmer suicide numbers in these states have been very low. The suicide cases that have been registered were due to depression & farmers' personal issues:BJP President Amit Shah in Karnataka's Davanagere pic.twitter.com/yVUmNyvheQ
— ANI (@ANI) March 27, 2018
अमित शाह ने खुद के मठ के दौरे पर भी स्पष्ट किया कि वे राज्य के हर मठ में जायेंगे. सोमवार को कर्नाटक पहुंच अमित शाह लिंगायत व दलित मठों का दौरा कर रहे हैं और विभिन्न गुरुओं से आशीर्वाद ले रहे हैं.
BJP National President Shri @AmitShah visited Bekkinakal Mutt and took blessings of Pujya Swami ji Manmaharaja Niranjan Jagadguru Sri Sri Mallikarjuna Murugharajendra Mahaswamiji (26 March 2018). pic.twitter.com/2pTRqOXAy1
— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) March 27, 2018
अमित शाह ने कहा कि हम कर्नाटक को गुंडाराज से गवर्नेंस राज की ओर ले जायेंगे और मॉडल स्टेट बनायेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी सरकार राज्य के किसानों के हित में काम करेगी. भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने पर कहा कि यह उनका चुनावी हथकंडा है. अमित शाह ने उत्तरप्रदेश के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि हम वहां अगले चुनाव में 50 प्रतिशत वोट शेयर के लिए लड़ाई लड़ेंगे और पिछली बार से भी अधिक सीटें जीत कर लायेंगे.
Schedule of BJP National President Shri @AmitShah's public programs in Karnataka. pic.twitter.com/qnBEYvBxOl
— BJP (@BJP4India) March 27, 2018