रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर लड़की से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. छेड़खानी कर रहे इस पुलिसकर्मी की कराटे चैंपियन लड़की ने जमकर ठुकाई कर दी. जानकारी के अनुसार कराटे में नेशनल लेवल की चैंपियन नेहा जांगड़ा शेयरिंग ऑटो में सफर कर रही थी. इस दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उससे दोस्ती के लिए ऑफर किया. पुलिस कर्मी यहीं नहीं रूका बल्कि वह लड़की से उसका मोबाइल नंबर भी मांगने लगा.
फिर क्या था परेशान होकर लड़की ने पुलिसवाले को तड़ातड़ थप्पड़ लगाने शुरू कर दिये और जमकर ठुकाई की. घटना तब कि है जब लड़की अपनी कराटे क्लास से वापस घर लौट रही थी. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने कहा कि उसने आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिसकर्मी की धुनाई करने वाली नेहा जांगड़ा की बात करें तो उसने दिसंबर 2017 में गोवा में हुए दसवें राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप 2017 में हरियाणा का प्रतिनिधत्व किया था और गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था.
#Rohtak girl repeatedly slaps traffic policeman after he harassed her by asking for friendship & her number, during a ride in a shared auto. Girl was returning from Karate classes when incident took place. Police says traffic policeman has been suspended & probe is on. #Haryana pic.twitter.com/5AxSVrbrHV
— ANI (@ANI) April 7, 2018