27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 02:34 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CBSE JEE Mains का रिजल्ट जारी, 11.33 लाख में 2.31 लाख परीक्षार्थी सफल, AP के भोगी सूरज कृष्‍णा टॉपर

Advertisement

नयी दिल्ली : सीबीएसई की ओर से JEE Mains का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. परीक्षार्थी jeemain.nic.in/ पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेशके भोगी सूरज […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : सीबीएसई की ओर से JEE Mains का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. परीक्षार्थी jeemain.nic.in/ पर भी जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेशके भोगी सूरज कृष्‍णा जेईई मेन्स परीक्षा में देशभर में टॉपर बने.

- Advertisement -

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन–मेन (जेईई मेन) का रिजल्‍ट जारी किया, जिसमें कुल 2,31,024 परीक्षार्थी सफल रहे. 11,35084 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी JEE Advance 2018 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. सीबीएसई ने 15 और 16 अप्रैल को JEE Mains की ऑनलाइन परीक्षा ली थी, जबकि आठ अप्रैल को ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था.

विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश की सूरज कृष्ण जेईई मेन्स परीक्षा में देशभर में टॉपर

आंध्र प्रदेश की भोगी सूरज कृष्‍णा ने जेईई के अखिल भारतीय रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरा स्थान भी आंध्र प्रदेश के ही केवीआर हेमंत को ही मिला है. वहीं, तीसरा स्थान राजस्थान के पार्थ लथूरिया ने पाया है. दिल्ली के सिमरनजीत को नौवां स्थान मिला है.

टॉप 10

1. भोगी सूरज कृष्णा – आंध्र प्रदेश

2. के वी आर हेमंत कुमार – आंध्र प्रदेश

3. पार्थ लतुरिया – राजस्थान

4. प्रणव गोयल – हरियाणा

5. गट्टू मित्राया – तेलंगाना

6. पवन गोयल – राजस्थान

7. भास्कर अरुण गुप्ता – राजस्थान

8. दाकारापु भारत – आंध्र प्रदेश

9. सिमरप्रीत सिंह सलूजा – दिल्ली

10. गोसूला विनायक श्रीवर्धन – तेलंगाना

Jharkhand : डीपीएस के प्रतीक बने स्‍टेट टॉपर

जेईई मेन्‍स की परीक्षा में झारखंड के 30 हजार बच्चे शामिल हुए. इनमें डीपीएस के प्रतीक परवार ने 360 में से 316 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. दूसरे स्थान पर हर्षित अग्रवाल रहे. राज्य भर में रांची से 1500, जमशेदपुर से 1000, धनबाद, देवघर, बोकारो और अन्य जगहों से 2000 बच्चे जेईई एडवांस के लिए सफल हुए हैं.

Bihar : अतुल्य को 17वां स्थान

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (जेईईमेन 2018) परीक्षा में बिहार के अतुल्‍य कुमार वर्मा को 17वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ है. पटना के बाकरगंज के रहने वाले अतुल्य कुमार वर्मा ने 360 में से 338 अंक हासिल किये हैं. जेईई मेन में बिहार में 53 हजार अभ्यर्थीशामिल हुए थे. वहीं पटना के आनंद सुपर-30 का दावा है कि उनके संस्थान के सभी 30 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के लिए क्ववालिफाई किया है. उधर, अभयानंद सुपर 30 संस्थान के 29 में से कुल 26 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस संस्थान के रवि कुमार सुमन को एससी कैटगरी में देशभर में 35वां स्थान मिला है, जबकि सत्येश राज को पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है.

सामान्‍य के लिए 74 अंक रहा कट ऑफ मार्क्स

इस बार जेईई मेंस में सामान्‍य श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए कट ऑफ मार्क्स 74 रहा. भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित विषय के 360 अंकों में से यह कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया है. 2017 में कट ऑफ 81 नंबर था. घोषित नतीजे में सामान्य श्रेणी में 1,11,275 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. ओबीसी, एनसीएल श्रेणी में 65,313, अनुसूचित जाति में 34,425, अनुसूचित जनजाति में 17,256 और पीडब्ल्यूडी में 2,755 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इन बच्चों को जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

वर्ग के अनुसार कट ऑफ मार्क्‍स

वर्ग- कट ऑफ – कुल अंक

सामान्य वर्ग – 74 – 360

ओबीसी/एनसीएल – 45 -360

अनुसूचित जाति – 29 -360

अनुसूचित जाति – 24 -360

पीडब्ल्यूडी – 35 -360

देश भर के NIT, IIT और अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में B.Tech/BE/B.Arch कोर्सेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाती है. इसके अलावा देश के बहुत से निजी संस्थान भी जेईई मेन रिजल्ट का स्कोर स्वीकार करते हैं. इसके अलावा देश की तमाम आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है. जेईई मेन में आपका प्रदर्शन ही जेईई एडवांस में आपको एंट्री दिलायेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें