13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:59 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राफेल मामले में अंबानी के नोटिस पर कांग्रेस का पलटवार, कहा – हम डरने वाले नहीं

Advertisement

नयी दिल्ली / चंडीगढ़ : अरबों डॉलर के राफेल करार से अनुचित फायदा पाने को लेकर आरोपों का सामना कर रहे अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे कहा है कि वे ऐसे आरोप लगाने से बाज आयें. बहरहाल, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली / चंडीगढ़ : अरबों डॉलर के राफेल करार से अनुचित फायदा पाने को लेकर आरोपों का सामना कर रहे अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे कहा है कि वे ऐसे आरोप लगाने से बाज आयें. बहरहाल, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अंबानी की कंपनी की तरफ से भेजा गया नोटिस भाजपा और कॉरपोरेट जगत के बीच गठजोड़ का सबूत है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे ऐसे नोटिस से डरने या चुप होने वाले नहीं हैं.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें : राफेल डील से जुड़े आरोप लगने के बाद अनिल अंबानी ने संजय सिंह पर किया मानहानि का केस

गौरतलब है कि रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई प्रवक्ताओं और नेताओं को नोटिस भेजा है. यह नोटिस ऐसे समय में भेजे गये हैं, जब कांग्रेस ने राफेल करार के मुद्दे पर करीब महीना भर तक अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत कांग्रेस के शीर्ष नेता 25 अगस्त से छह सितंबर तक देश भर में संवाददाता सम्मेलन और प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को निशाना बनायेंगे.

इसे भी पढ़ें : राफेल मामले में अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, कहा-कांग्रेस को गलत है जानकारी

पार्टी ने सात सितंबर से जिला एवं राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन की भी योजना बनायी है. रिलायंस समूह ने करार से जुड़े आरोप नकारे हैं. इस करार के तहत फ्रांस की दशॉ कंपनी लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करेगी. उसने अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की एक कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम भी किया है, ताकि अनुबंध की ‘ऑफसेट’ जरूरतें पूरी की जा सकें.

अंबानी ने राफेल करार के मुद्दे पर हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि इस मामले में दुर्भावनापूर्ण निहित स्वार्थों और कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उनकी पार्टी को गलत सूचना दी जा रही है, गलत दिशा में ले जाया जा रहा है और गुमराह किया जा रहा है. राफेल के मुद्दे पर पिछली यूपीए सरकार द्वारा की गयी बातचीत में तय हुई कीमत से कहीं ज्यादा कीमत पर करार पर दस्तखत करने को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं.

उनका आरोप है कि मोदी सरकार ने एक कारोबारी को फायदा पहुंचाने के लिए यह करार किया. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि वह राफेल करार के मुद्दे पर आरोप लगाने से बाज आयें. बहरहाल, जाखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि राफेल का मामला कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कानूनी नोटिस भाजपा और कॉरपोरेट जगत के बीच गठजोड़ का नतीजा है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य जाखड़ ने कहा कि मैं दोहराता हूं, हवाई जहाज बनाने का मेरा कौशल (जैसा कि लोकसभा में दिखाया था) आपसे बेहतर है. जाखड़ ने रिलायंस की ओर से भेजे गये कानूनी नोटिस से कागज का विमान बनाकर उसकी तस्वीर ट्विटर पर डाली.

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है. किसी उद्योगपति की ओर से किसी जनप्रतिनिधि को कानूनी नोटिस भेजना एक गंभीर मुद्दा है. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि रिलायंस की कंपनियों की तरफ से मुंबई के वकीलों द्वारा रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, अभिषेक मनु सिंघवी और सुनील जाखड़ सहित कई अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस में कहा गया है कि वे सरकार से सरकार के बीच हुए अनुबंध में फ्रांस से भारत द्वारा 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के करार के बारे में प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अभद्र और मानहानिकारक बयान दे रहे हैं. नोटिस के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें दो ऐसे नोटिस मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही मिला था, जबकि दूसरा मंगलवार को मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने कंपनी को 50,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान पहुंचाया है.

गोहिल ने कहा कि मुझे पहले एक नोटिस मिला था और मैंने यह कहते हुए जवाब दिया था कि जो कुछ भी कहा गया, वह सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर कहा गया है. नोटिस दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री चिंतित हैं. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें भी एक नोटिस थमाया गया है. उन्होंने कहा कि हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक हमें घोटाले पर हमारे जवाब नहीं मिल जाते.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें