19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:44 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मरनेवाले की गलती है जी!

Advertisement

संतोष उत्सुक, व्यंग्यकार santoshutsuk@gmail.com दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर धरती पर जीना और मरना विवादास्पद है. पिछले दिनों ‘आदमखोर’ बाघिन को मारने के लिए हवाई जहाज से इटालियन कुत्ते आये, हाथी बुलाये गये, बकरियों और घोड़ों को बांधकर मचान बनाये गये, जंगल में सौ से ज्यादा कैमरे लगाये गये. अभियान बावन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

संतोष उत्सुक, व्यंग्यकार

santoshutsuk@gmail.com

दुनिया की चौथी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर धरती पर जीना और मरना विवादास्पद है. पिछले दिनों ‘आदमखोर’ बाघिन को मारने के लिए हवाई जहाज से इटालियन कुत्ते आये, हाथी बुलाये गये, बकरियों और घोड़ों को बांधकर मचान बनाये गये, जंगल में सौ से ज्यादा कैमरे लगाये गये. अभियान बावन दिन चला, तब अथक प्रयासों से बाघिन को मारा गया.

इस मामले में हम हद से ज्यादा परेशान करने और परेशान होकर मरनेवाली बाघिन की गलती निकाल सकते हैं कि उसने तेरह इंसानों का शिकार किया था. प्रकृति की गोद से वन्यजीव उजाड़ने में इंसान की गलती तो है ही नहीं, यह तो जानवरों की गलती है कि उन्होंने इस दुनिया में जन्म लिया! कहीं कोई भी मरे, कुदरत, भाग्य, वक्त या सिस्टम को दोष देना सुरक्षित तरीका है. इस देश में किसी भी कार्यक्रम के आयोजक भले ही गैर-जिम्मेदार हों, उनका सुरक्षा प्रबंध कमजोर हो, मगर आखिर में मरनेवालों की ही गलती बाहर आ जाती है.

इतिहास में दर्ज यमुना किनारे हुए अंतरराष्ट्रीय रिकाॅर्ड रचाऊ महोत्सव से निसंदेह लाखों लोग अब भी प्रेरणा ले रहे होंगे. इस आयोजन के कारण पहले से बेसुध यमुना व अड़ोस-पड़ोस मरने को हो गया था. साफ तौर पर वह गलती यमुना व अड़ोस-पड़ोस की थी कि वे वहां थे ही क्यों. वास्तव में हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी अभी तक उसी पुराने बांसुरी वाले के हवाले है.

क्या पर्वों का राजनीतिकरण ऐसी घटनाओं का उत्तरदायी है. ऐसा लगता नहीं, ठीक है नेता ऐसा करना चाहते हैं, पर यह तो जनता की जिम्मेदारी है कि उनके भुलावे में न आये. इस आधार पर भी मरनेवालों की गलती निकलेगी. सतर्क प्रशासन तो कितने दशक से बेचारा है. पुलिस कर्मचारी वैसे ही कम हैं, वे चोर-उच्चकों, नेताओं, मंत्रियों, वीआईपी व अफसरों को सलाम बजायें या आम जनता का ख्याल रखें.

यह झूठ नहीं है कि आम लोग चाहे वोटर, किसान, दर्शक या भक्त हों, ये सब साधारण नक्षत्रों में जन्मे होते हैं. कोई उनका जिम्मा उठाने को क्यों तैयार होगा? इसलिए चाहे वे पिस जायें, घिस जायें, कट जायें या मर जायें, सब उनकी अपनी ही गलती होती है.

कानूनजी को हमने फिल्म और वास्तविकता दोनों में आंखों पर पट्टी बांधे पाया है. अंधेरे में अंधे के लिए देखना मुश्किल है, इसलिए ऐसी स्थिति में कानूनजी की गलती मानना भी गलत है. देश से वीआईपी कल्चर लाल बत्तियों के साथ गुप्त हुए अरसा बीत चुका है. अब यह भी जनता की गुस्ताखी है कि वह कुछ लोगों को वीआईपी समझती है. कुछ अधर्मी लोग कहते हैं कि अब धर्म कम, दिखावा ज्यादा है.

समझदार लोग ठीक फरमाते हैं कि आम लोग हमेशा लापरवाह रहते हैं. किसी भी आयोजन में बिना सोचे-समझे हजारों की संख्या में जमा हो जाते हैं. कर्ज से लदी-दबी सरकारों को आम लोगों के मरने पर लाखों का मुआवजा भुगतना पड़ता है. मरनेवाले कुदरती तरीके से मरें, तो उनकी गलती नहीं मानी जायेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें