15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:42 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रकृति की गोद में नालंदा पावापुरी और राजगृह

Advertisement

रजनीश रमण, छात्र कितना मख़मली ऐहसास होता है ना सहपाठियों के साथ प्राचीन सभ्यताओं के खंडहर, अभिलेखों, शिलालेखों के बीच पाना. सागर समान तालाबों में कमल की कली पर बसे पावापुरी के जल मंदिर के परिभ्रमण का सफ़र बेहद सुहावना रहा. दिसम्बर माह की पहली तारीख को अहले सुबह मैं कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रजनीश रमण, छात्र

कितना मख़मली ऐहसास होता है ना सहपाठियों के साथ प्राचीन सभ्यताओं के खंडहर, अभिलेखों, शिलालेखों के बीच पाना. सागर समान तालाबों में कमल की कली पर बसे पावापुरी के जल मंदिर के परिभ्रमण का सफ़र बेहद सुहावना रहा. दिसम्बर माह की पहली तारीख को अहले सुबह मैं कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपने दस सहपाठियों संग इस यात्रा पर निकला. पर्यटन स्थलों की सैर कराने वाली इस बस में बैठते ही सभी सहपाठियों के दिल खुशी की लहर दौड़ रही थी. सबसे पहले हमलोग पूरे साढ़े नौ बजे नालंदा खंडहर के द्वार तक पहुंच गये. बस रुकी सब लोग उतरे. बस कर्मी ने हमलोगों को खंडहर में प्रवेश का टिकट दिया.

- Advertisement -

प्रवेश करते ही प्राचीनता का एक ख़ुशनुमा माहौल बन गया. हमलोगों ने नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों को देखा. जो कभी भारतीय शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विख्यात केंद्र हुआ करता था. इसकी स्थापना 450-470 ईसा पूर्व के बीच में सम्राट कुमारगुप्त प्रथम के ने करवायी थी. तब यहां विदेशों से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे. खंडहर की दीवारों की मोटाई को देखकर. हमलोग थोड़े चकित भी हुए. पर सभी खंडहर के प्रति अपने-अपने दृष्टिकोण को एक दूसरे से साझा करते रहे. तस्वीरों के जरिये इन सारी यादों को कैद करने में भी हमलोगों ने कोई कसर बाकी नहीं रहने दी. यहां करीब एक घंटे घूमने के बाद हम आगे के सफर पर निकल गये.

अब हमारी बस ने राजगीर की ओर रुख किया. फ़िर हमलोग गाते-गुनगुनाते, शायरने अंदाज़ को आजमाते हुये राजगीर पहुँचे. लगभग 12 बजे हमलोग बस से उतर गए थे। राजगीर जो कभी मगध साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. पौराणिक साहित्य के अनुसार राजगीर ब्रह्मा की पवित्र यज्ञ भूमि, संस्कृति और वैभव का केन्द्र तथा जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर मुनिसुव्रतनाथ स्वामी के गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान कल्याणक एवं 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के प्रथम देशना स्थली भी रहा है.

यहां पहुंचने के बाद हमलोगों ने रोपवे के सहारे डरावनी औऱ सुहावने एहसासों के साथ एक आसमानी सफ़र तय किया. ये सफ़र हमलोगों ने गृद्धकूट पर्वत पर पहुँचने के लिए किया. जहां पर बुद्ध ने कई महत्वपूर्ण उपदेश दिये थे। इस पर्वत की चोटी पर एक विशाल “शांति स्तूप” था. जिसका निर्माण जापान के बुद्ध संघ ने करवाया था. स्तूप तक पहुंचने के लिए हमलोगों को पैदल चढ़ाई करनी पड़ी. इस मार्ग का नाम था “रज्जू मार्ग”. इस रज्जो मार्ग पर प्राचीन काल की कई रंग बिरंगी वस्तुएं, बुद्ध सहित अन्य देवताओं की तस्वीरें, जड़ी बूटियां आदि बिक रही थी. स्तूप के चारों कोणों पर बुद्ध की चार प्रतिमाएं स्थपित थी.

यहां घूमना तो और चाहता था, लेकिन समय की कमी थी, अब हमारा अगला पावापुरी था. यहां पहुंच कर साढ़े चार बजे हम जल मंदिर की ओर निकले. कैमूर की पहाड़ी पर बसे इस शहर की शोभा देखते ही बनती थी. दिन भर के सफर के बाद साढ़े पांच बजे करीब हम वापस पटना की ओर लौटने के लिए बस में आकर बैठ गए. बस चल पड़ी थी और शुरू हो गया था यह मनोहर यात्रा की स्मृतियों का सफर.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें